उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली के दिन गंगा में डूबे तीन युवक, एक का शव बरामद, दो की खोजबीन जारी - Youth Drowned In Rishikesh Ganga - YOUTH DROWNED IN RISHIKESH GANGA

Youth Drowned In Ganga ऋषिकेश में अलग-अलग घटनाओं में तीन युवक गंगा में बह गए. जिनमें एक युवक का शव मिल गया है. जबकि जल पुलिस और एसडीआरएफ लापता दो युवकों की खोजबीन में जुटी हुई है. लेकिन जल पुलिस और एसडीआरएफ टीम को अभी तक सफलता नहीं मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 25, 2024, 10:09 PM IST

ऋषिकेश:तीर्थ नगरी ऋषिकेश के निकट तपोवन और लक्ष्मण झूला क्षेत्र से तीन युवकों के डूबने की खबर सामने आई है. जहां होली के दिन नहाने पहुंचे तीन युवक गंगा में डूब गए. एक युवक का शव जल पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि दो युवकों की तलाश जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम कर रही है. वहीं दो युवकों का शव अभी तक नहीं मिल पाया है.

तपोवन के नीम बीच पर गंगा में डूबे युवक की पहचान 25 वर्षीय अक्षय निवासी करनाल के रूप में हुई है, जो योगा का छात्र है और किराए का कमरा लेकर ऋषिकेश में रहता था. अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद अक्षय नीम बीच पर नहाने पहुंचा. इस दौरान एक महिला को गंगा में डूबने से बचाने के लिए अक्षय ने दोस्तों के साथ गंगा में कूद लगा दी. महिला को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन अक्षय खुद गंगा में डूब गया.
पढ़ें-ऋषिकेश घूमने आया दिल्ली का पर्यटक गंगा में बहा, पुलिस-SDRF कर रही तलाश

वहीं दूसरी घटना में लक्ष्मण झूला के साई घाट पर डूबे युवक की पहचान 30 वर्षीय निखिल निवासी भटिंडा के रूप में हुई है. निखिल गंगा में कैसे डूबा अभी इसकी पूरी जानकारी नहीं मिली है. वहीं तीसरी घटना में 37 वर्षीय टिहरी निवासी सुरेंद्र नेगी नीर गुडडू के पास गंगा में बह गया. इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि जल पुलिस के प्रभारी सुभाष ध्यानी की टीम ने सुरेंद्र का शव नीम बीच पर बरामद किया है. सुरेंद्र रेलवे एक कंपनी में कुक का काम करता था. एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि गंगा में डूबे युवकों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details