बरेली :होली के मौके पर बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में अश्लील हरकत का विरोध करने पर एक युवक की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. युवक के पिता की तहरीर पर चार युवकों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है, वहीं एक आरोपी के अश्लील हरकत करने का वीडियो भी सामने आया है.
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के गोपाल नगर में रहने वाले गोलू (20) के घर में होली की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने ईंट मारकर गोलू को घायल कर दिया. घायल गोलू को हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि उसके मोहल्ले में ही रहने वाले पिंटू से पहले से ही किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. होली के दिन शराब के नशे में पिंटू अपने तीन अन्य साथियों के साथ गली से गाली गलौज कर अश्लील हरकतें करता हुआ गुजर रहा था. इसका गोलू ने विरोध किया तो शराब के नशे में पिंटू ने गोलू के ऊपर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में गोलू के सीने में गंभीर चोट लग गई.
घायल गोलू को अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी लगते ही बारादरी थाने की पुलिस और क्षेत्राधिकारी तृतीय अनीता चौहान भी मौके पर पहुंच गईं. उन्होंने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.