उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किच्छा रेलवे स्टेशन पर हाईटेंशन तार की चपेट में आया नेपाली मूल का युवक, 90 % झुलसा - Kichha Railway Station

Young Man Grip Of High Tension Wire किच्छा रेलवे स्टेशन पर नेपाली मूल का युवक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया है. जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया. घटना के बाद घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

Young Man Grip Of High Tension Wire
हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 24, 2024, 1:28 PM IST

रुद्रपुर: उधमसिंह नगर के किच्छा रेलवे स्टेशन में एक सिरफिरा युवक माल गाड़ी की बोगी में चढ़ गया. जिससे वह हाईटेंशन तार की चपेट में आने से झुलस गया है. घटना के बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. बहरहाल घायल युवक की पहचान शेर बहादुर निवासी बागमती अंचल (नेपाल) के रूप में हुई है.

हाईटेंशन तार की चपेट में आया युवक:बता दें कि बरेली से चलकर डीजल/पेट्रोल की मालगाड़ी किच्छा रेलवे स्टेशन पर रुकी थी. इस दौरान नेपाली मूल का एक युवक बोगी में चढ़कर डंडे से हाईटेंशन तार को छूने का प्रयास करने लगा, तभी वह हाईटेंशन तार की चपेट में आकर बोगी के ऊपर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया. किसी राहगीर ने सारी घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और जीआरपी टीम को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने के बाद जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल भेजा, जहां से डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक इलाज कर हाई सेंटर रेफर कर दिया.

नेपाल निवासी है घायल युवक:किच्छा अस्पताल में तैनात डॉ. गोविंद पंगरिया ने बताया कि युवक रेलवे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिससे वह 90 प्रतिशत झुलस चुका है. ऐसे में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा हायर सेंटर रेफर किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details