उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

हमीरपुर में रेप पीड़िताओं और पिता की आत्महत्या के आरोपी ठेकेदार की पत्नी व बेटी हिरासत में, थाना प्रभारी हटाए गए, पीड़ित परिवार से मिलेंगे अजय राय

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 8, 2024, 11:22 AM IST

हमीरपुर में रेप पीड़िताओं और पिता की आत्महत्या के आरोपी ठेकेदार की पत्नी व बेटी को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं, इस मामले में लापरवाही पर थाना प्रभारी को हटा दिया गया है.

ोेि्
ोे्ु

हमीरपुरः घाटमपुर में दुष्कर्म पीड़िताओं की आत्महत्या के मामले में आरोपी ठेकेदार की पत्नी व बेटी को हिरासत में लिया गया है. आरोपी महिलाओं ने पिता पर समझौते का दबाव बनाया था. उधर, एसपी ने सिसोलर थाना प्रभारी संजय सिंह पर कार्रवाई करने हुए थाना से हटा दिया गया है.

वहीं, शुक्रवार को कांग्रेस नेता अजय राय घाटमपुर क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी लेंगे. बता दें कि घटना को लेकर गुरुवार को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सवाल उठाए थे. उन्होंने एक्स पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में अगर बच्चियां महिलाएं न्याय मांगती हैं तो उनके परिवार को बर्बाद कर देने का नियम बन चुका है. उधर, घटना के बाद ठेकेदार की पत्नी व बेटी पीड़ित परिवार को धमकातीं रहीं लेकिन सिसोलर पुलिस चुप्पी साधे रही. मामले में एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने कड़ा एक्शन लेते हुए लापरवाह थाना प्रभारी सिसोलर संजय सिंह को हटा दिया है.

ये है पूरा मामला
सिसोलर थाना क्षेत्र का परिवार कानपुर के घाटमपुर के एक ईंट भट्टे में मजदूरी करता था. बीते माह भट्ठे पर ठेकेदार रामस्वरूप उसके बेटे रज्जू व भांजे संजू ने दो नाबालिग चचेरी बहनों को शराब पिलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया था. आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया था. इससे आहत किशोरियों ने 29 फरवरी को जान दे दी थी. छह मार्च को एक किशोरी के पिता का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला था. बृहस्पतिवार को मृतक के बेटे ने थाने में तहरीर दी. इसमें आरोपी ठेकेदार रामस्वरूप की पत्नी निर्मला व बेटी सुधा के खिलाफ पिता को आत्महत्या के लिए उकसाने व धमकाने का आरोप लगाया गया. इन लोगों ने मामला वापस लेने का दबाव बनाते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. इससे उसके पिता भयभीत थे. सीओ श्रेयस त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में आरोपी की पत्नी व बेटी को हिरासत में लिया गया गया है. बताया कि थानाध्यक्ष सिसोलर का रूटीन ट्रांफसर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details