उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

टेस्ट ड्राइविंग के बहाने थार गाड़ी लेकर फरार हुआ युवक, जगह-जगह खोज रही पुलिस - THAR THEFT INCIDENT IN ROORKEE

एक युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने थार गाड़ी लेकर भाग गया. जब युवक गाड़ी लेकर वापस नहीं लौटा तो दुकानदार पुलिस के पास पहुंचा.

Roorkee car theft
कार चोरी की घटना के बाद जांच में जुटी पुलिस (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 6, 2024, 7:04 AM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में कार बाजार के दुकान स्वामी को झांसा देकर एक युवक उसकी थार कार लेकर फरार हो गया. दरअसल, थार की टेस्ट ड्राइव के बहाने से युवक दुकानदार को चकमा देकर फरार हुआ. पीड़ित ने इस मामले में पुलिस से गुहार लगाई है. पुलिस अब गाड़ी लेकर फरार हुए युवक की तलाश में जुटी हुई है.

दुकान में गाड़ी खरीदने के बहाने पहुंचा युवक:जानकारी के मुताबिक रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सत्ती मोहल्ला निवासी जावेद की हरिद्वार-दिल्ली रोड पर स्थित मोहम्मदपुर गांव के पास पुरानी कार खरीदने और बेचने की दुकान है. बीते दिन दिन उनकी दुकान पर सुमित नामक एक युवक पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए आया था, वहीं उक्त युवक ने दुकान के बाहर खड़ी थार गाड़ी की कीमत पूछी तो दुकानदार ने थार की कीमत 14 लाख 50 हजार रुपए बताई.

थार गाड़ी लेकर हुआ फरार:थार की कीमत पूछने के बाद युवक ने थार की टेस्ट ड्राइव की बात कही, जिसके बाद दुकानदार ने थार में बैटरी लगवाई और पांच सौ रुपए का तेल डलवाते हुए उसे टेस्ट ड्राइव के लिए गाड़ी दे दी, इसके बाद युवक गाड़ी लेकर फरार हो गया. दुकानदार ने उसकी काफी तलाश की लेकिन वह हाथ नहीं आया, जिसके बाद दुकानदार पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस से युवक की तलाश के लिए गुहार लगाई. पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
पढ़ें-काशीपुर में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details