उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खड़ी कार में पेट्रोल डालकर युवक ने लगायी आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - कासगंज में कार में आग

कासगंज में शनिवार को पेट्रोल डालकर एक शख्स ने आग (Youth sets car on fire with petrol in Kasganj) लगा दी. ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. रविवार को ये फुटेज सामने आयी.

Etv Bharat खड़ी कार में पेट्रोल डालकर युवक ने लगायी आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
Etv Bharat खड़ी कार में पेट्रोल डालकर युवक ने लगायी आग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 18, 2024, 5:18 PM IST

कासगंज में कार में आग लगाने का सीसीटीवी वीडियो

कासगंज:यूपी के कासगंज में शनिवार को खड़ी ईको स्पोर्ट कार में आग लग गयी थी. इसमें कार बुरी तरह जल गई थी. अब इस मामले में सीसीटीवी कैमरे की मदद से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल लोग जिसे दुर्घटना समझ रहे थे, वह सोची समझी साजिश निकली. एक व्यक्ति कार में पेट्रोल डालकर आग लगाते हुए CCTV कैमरे में कैद (Kasganj CCTV Footage) हो गया.

वारदात शनिवार को हुई. कासगंज के चामुंडा मंदिर के गेट के सामने खड़ी ईको स्पोर्ट कार में अचानक आग लग गई. आग की लपटें देख आसपास के लोग पानी और मिट्टी लेकर दौड़े. साथ ही पुलिस को भी सूचना दी गई. लेकिन आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरी कार जल कर राख हो गई. आग लगने की घटना का कारण स्पष्ट नहीं था, लेकिन पुलिस ने जब वारदात का बारीकी से जांच की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो जो खुलासा हुआ, वह हैरान करने वाला था.

घटना स्थल के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में एक अज्ञात व्यक्ति कार का शीशा तोड़कर कार के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगाकर भागते हुए रिकॉर्ड हो गया. जानकारी के मुताबिक चामुंडा मंदिर के निकट रहने वाला कार मिस्त्री राजू किसी की कार ठीक करने के लिए लाया था. उसने कार को घर के पास ही खड़ा कर दिया था कि शनिवार को किसी अज्ञात शख्स ने कार में आग लगा दी. फिलहाल पुलिस ने इस शख्स की तलाश शुरू कर दी है. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पहुंची गृह मंत्रालय की टीम, रामपुर की शत्रु संपत्ति की जांच की

ABOUT THE AUTHOR

...view details