गाजीपुर: बुधवार को गाजीपुर में सपा नेता का मर्डर कर दिया गया. गाजीपुर जिले के नंदगंज थाना क्षेत्र के कुसम्ही कला पुलिया के पास बदमाशों ने सपा नेता अमरधारी यादव (40 वर्ष) की गोली मार कर हत्या कर दी. वह बच्चों की फीस जमा करने के बाद वापस लौट रहे थे. रास्ते में पहले से घात लगाए बदमाशों ने उनकी गोलियों की बौछार कर दी. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
अतसुआ गांव में अमलधारी यादव (40 वर्ष) अपने परिवार के साथ शहर के भुतहियाटांड इलाके की शिवपुरी कॉलोनी में एक किराये के मकान में रहते थे. सुबह वह अपने बच्चों का फीस जमा करने के लिए सेंट जान्स स्कूल गए थे. वह स्कूल से अतसुआ अपने घर बुलेट से जा रहे थे. वह कुसम्ही कला गांव की पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि वहां बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की.
हत्या करने के बाद आरोपी मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. आसपास के लोगों ने जब फायरिंग की आवाज सुनी, तो वो मौके पर पहुंचे गये. वह गंभीर रूप से घायल अमलधारी यादव को इलाज के लिए नये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को बेहद नाजुक बताया और उनको सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया. हालत नाजुक होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उनको वाराणसी रेफर कर दिया. औड़िहार पहुंचते ही सपा नेता अमलधारी यादव की मौत हो गई. वह अतरसुआ गांव के ग्राम प्रधान के चाचा भी थे.