उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ नगर निगम की कूड़ा गाड़ी बैक करते समय हादसा, महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा - कूड़ा गाड़ी बैक करते समय हादसा

मेरठ में कूड़ा गाड़ी को बैक करते समय शुक्रवार को उसकी चपेट में एक महिला (Meerut Municipal Corporation garbage cart hits woman) आ गयी. इसके चलते महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

Etv Bharat
Etv Bharatdeath by accident Accident in Meerut मेरठ में हादसा Meerut Municipal Corporation garbage cart hits woman in Meerut कूड़ा गाड़ी बैक करते समय हादसा

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 9:02 PM IST

मेरठ: मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में शुक्रवार को नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही के चलते घर के बाहर काम कर रही एक महिला की मौत (Accident in Meerut ) हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. मोहल्ले के लोगों ने महिला के परिजनों के साथ मिलकर गाड़ी के ड्राइवर को बंधक बना लिया. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं वार्ड पार्षद के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.

मेरठ में शुक्रवार को अहमदनगर गली नम्बर 15 में सुबह 8 बजे 60 वर्षीय सिराजन पत्नी हबीबुर्रहमान अपने घर के बाहर सफाई कर रही थीं. इसी बीच नगर निगम की कूड़ा गाड़ी का ड्राइवर कूड़ा गाड़ी को बैक करने लगा. सिराजन गाड़ी की चपेट में गयीं. इसी समय कूड़े से भरी गाड़ी का पहिया सिराजन पर चढ़ गया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और गाड़ी चालक को पकड़ लिया.

इसी बीच महिला के परिवार वालों और दूसरे पक्ष के लोगों में कहासुनी हुई. वहीं परिवार वालों और क्षेत्रीय लोगों ने मिलकर ड्राइवर को बंधक बना लिया. इसके बाद जमकर हंगामा शुरू कर दिया. काफी देर तक हंगामा हुआ. इसके बाद नगर निगम पार्षद मौके पर पहुंचे. उन्होंने किसी तरह लोगों को समझा बुझा कर शान्त कराया.

मौके पर पहुंची थाना लिसाड़ीगेट के पुलिसकर्मी अनिल कुमार ने कहा कि हंगामे की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस को आना पड़ा. दोनों पक्षो में समझौता हो चुका है. महिला के परिवार ने कानूनी कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है. इलाके में हालात सामान्य हो गये हैं. (Crime News UP)

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी केस में बड़ा सवाल: क्या अयोध्या की तरह 355 साल पुराने इस विवाद का अब होगा अंत? जानें अब तक क्या कुछ हुआ

ABOUT THE AUTHOR

...view details