मेरठ: मेरठ के लिसाड़ीगेट क्षेत्र में शुक्रवार को नगर निगम की कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही के चलते घर के बाहर काम कर रही एक महिला की मौत (Accident in Meerut ) हो गई. हादसे की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. मोहल्ले के लोगों ने महिला के परिजनों के साथ मिलकर गाड़ी के ड्राइवर को बंधक बना लिया. इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया. वहीं वार्ड पार्षद के समझाने के बाद मामला शांत हुआ.
मेरठ में शुक्रवार को अहमदनगर गली नम्बर 15 में सुबह 8 बजे 60 वर्षीय सिराजन पत्नी हबीबुर्रहमान अपने घर के बाहर सफाई कर रही थीं. इसी बीच नगर निगम की कूड़ा गाड़ी का ड्राइवर कूड़ा गाड़ी को बैक करने लगा. सिराजन गाड़ी की चपेट में गयीं. इसी समय कूड़े से भरी गाड़ी का पहिया सिराजन पर चढ़ गया. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और गाड़ी चालक को पकड़ लिया.