हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर और मंडी क्षेत्र में चोरी व नकबजनी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 5.50 लाख के जेवरात और चोरी किए हुए भारी मात्रा में नगदी बरामद किया है.
बंद घर में की चोरी:एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 मई को दीपक कुमार अग्रवाल निवासी मधुवन बिहार, चौकी ट्रांसपोर्टनगर द्वारा सूचना दी गई की 28 अप्रैल को घर में ताला बंद कर बाहर गए हुए थे. जहां चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली गयी. इसके अलावा कुशीराम निवासी जेआरपुरम तल्ली हल्द्वानी मंडी के घर में भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई. जिसके बाद मामले का खुलासा के लिए पुलिस ने टीम गठित की थी.
लक्सर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे:बहादरपुर में बने मदरसे में लगे सीसीटीवी कैमरे,पंखे और कूलर की मोटर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने लक्सर रेलवे फाटक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है. बहरहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायालय के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.