उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बंद घर से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, लक्सर में भी चोर चढ़ा हत्थे - Bahadarpur Madrasa Theft Case - BAHADARPUR MADRASA THEFT CASE

Thief Arrested By Police हल्द्वानी में पुलिस ने शातिर चोर को अरेस्ट किया है. साथ ही चोर से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है. वहीं लक्सर बहादरपुर स्थित मदरसे (जामिया असगरीया साबिर) में चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने लक्सर रेलवे फाटक से गिरफ्तार किया है.

Thief Arrested By Laksar Police
लक्सर पुलिस ने गिरफ्तार किया चोर (फोटो( ईंटीवी भारत))

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 5, 2024, 5:16 PM IST

हल्द्वानी: ट्रांसपोर्ट नगर और मंडी क्षेत्र में चोरी व नकबजनी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस ने करीब 5.50 लाख के जेवरात और चोरी किए हुए भारी मात्रा में नगदी बरामद किया है.

बंद घर में की चोरी:एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 2 मई को दीपक कुमार अग्रवाल निवासी मधुवन बिहार, चौकी ट्रांसपोर्टनगर द्वारा सूचना दी गई की 28 अप्रैल को घर में ताला बंद कर बाहर गए हुए थे. जहां चोरों द्वारा उनके घर का ताला तोड़कर सोने के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली गयी. इसके अलावा कुशीराम निवासी जेआरपुरम तल्ली हल्द्वानी मंडी के घर में भी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई. जिसके बाद मामले का खुलासा के लिए पुलिस ने टीम गठित की थी.

लक्सर चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे:बहादरपुर में बने मदरसे में लगे सीसीटीवी कैमरे,पंखे और कूलर की मोटर चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने लक्सर रेलवे फाटक से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है. बहरहाल आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे न्यायालय के सामने पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

मदरसे में चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार:पुलिस के अनुसार चार मई को मदरसा प्रबंधक कारी सलमान (जैनपुर निवासी) ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी थी, जिसमें बताया गया था कि बहादरपुर स्थित जामिया असगरीया साबिर मदरसे से 5 पंखे, 1 कूलर और 2 कैमरों को शाहबान नाम के व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शाहबान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की.

आरोपी को कोर्ट में पेश कर भेजा गया जेल:सीसीटीवी कैमरा और मैनुअली पुलिसिंग के जरिए पुलिस चोर तक पहुंची और उसे लक्सर रेलवे फाटक के पास से गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर मदरसे से चोरी किए पंखे, कैमरे और कूलर की मोटर बरामद की. वहीं, लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथान ने बताया कि मदरसे से चोरी करने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि चोर को आज न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में गश्त को बढ़ा दिया गया है. उन्होंने कहा कि लोगों को जो भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details