उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में राजीनामा न करने पर किशोर की गोली मारकर हत्या, गांव में तनाव का माहौल - Teenager shot dead in Agra - TEENAGER SHOT DEAD IN AGRA

खेरागढ़ के गांव रसूलपुर में मुकदमे में राजीनामा न करने पर (Teenager shot dead in Agra) किसान के बेटे की शुक्रवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुकदमे में राजीनामा न करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी थी.

किशोर की गोली मारकर हत्या
किशोर की गोली मारकर हत्या (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 25, 2024, 11:24 AM IST

आगरा :जिले में खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में शुक्रवार रात एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किशोर घर से शौच करने गया था. तभी हमलावरों ने किशोर को गोली मार दी. किसान पिता का आरोप है कि, मुकदमे में राजीनामा न करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी. किशोर की हत्या से गांव में तनाव है. किशोर की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गांव में पुलिस तैनात है.


बता दें कि, घटना शुक्रवार रात नौ बजे की है. रसूलपुर निवासी किसान राम प्रकाश ने बताया कि, बेटा सूरजपाल (15) खेत पर शौच करने गया था. तभी गोली चलने की आवाज आई तो दौड़ कर परिजन खेत की ओर भागे. देखा कि, खेत में खून से लथपथ सूरज जमीन पर पड़ा हुआ था. उसके सीने में गोली मारी गई थी. जो आर-पार हो गई थी. तभी चीख पुकार मच गई. परिजन घायल सूरज को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.



ग्रामीणों में आक्रोश :किशोर सूरज की गोली मारकर हत्या की खबर से परिजन के साथ ही गांव वाले भी जमा हो गए. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया. जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. हत्या और हंगामा की सूचना पर डीसीपी सोनम कुमार समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. जैसे तैसे पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया.


गवाही नहीं देने का बनाया दबाव :पीड़ित राम प्रकाश ने डीसीपी सोनम कुमार को बताया कि, दो वर्ष पहले भी परिवार की एक महिला के साथ हुई घटना में गांव के ही परशुराम और कुंवरचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोप है कि, तभी से आरोपित परशुराम और कुंवरचंद के साथ ही उसका राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे. गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इस मामले में ग्राम प्रधान अचल सिंह ने भी आरोपितों का पक्ष लेकर राजीनामा करने का दबाव बनाया था. जब राजीनामा ने इनकार किया तो आरोपितों में सात महीने पहले परिवार के लोगों से मारपीट भी की गई थी. आरोपियों की मारपीट और राजीनामा की धमकी पर भी राजीनामा नहीं किया तो आरोपित रंजिश मानने लगे थे.

ग्राम प्रधान भी आरोपी :पीड़ित राम प्रकाश ने डीसीपी सोनम कुमार को बताया कि, शुक्रवार रात बेटा सूरज पाल अकेले खेत पर शौच करने गया था. आरोपियों ने उसे अकेला देखा तो मौका पाकर सूरज पाल की हत्या कर दी. वहीं,मृतक सूरज पाल के चाचा गोपाल ने बताया कि, आरोपितों की धमकी के चलते परिवार डेढ़ वर्ष पहले गांव छोड़कर चला गया था. खेरागढ़ चेयरमैन के कोल्ड स्टोरेज पर जाकर रहने लगा था. एक महीने पहले ही गांव में लोगों ने परिवार को घर में आकर रहने को कहा तो उसका हौसला बढ़ा. परिवार यहां आकर रहने लगा था.


सातवीं का छात्र था सूरज :मृतक किशोर सूरज सातवीं कक्षा में पढ़ता था. वे छह भाई-बहन हैं. बहन ने पुलिस को बताया कि, भाई को अकेले खेत की ओर से जाने से मना किया था. आरोपितों की धमकी के बाद परिवार के लोग रात में घर से अकेले नहीं निकलते थे. इसलिए सूरज घर के पीछे खेत में गया था. तभी उसकी हत्या कर दी.

इस बारे में डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार ने बताया कि, प्रारंभिक छानबीन में मुकदमे में राजीनामा नहीं करने पर किशोर की हत्या की बात सामने आई है. परिजन ने परशुराम, कुंवरचंद, ग्राम प्रधान अचल सिंह और चोब सिंह पर आरोप लगाया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. फरार आरोपितों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है.

यह भी पढ़ें : दुष्कर्म और हत्या का आरोपी सिपाही गिरफ्तार, कमरें में मिला था प्रेमिका का शव

यह भी पढ़ें : आगरा में नाबालिग से रेप; वीडियो बनाकर करने लगा ब्लैकमेल, जानें क्या कह रही पुलिस - Agra Crime News

ABOUT THE AUTHOR

...view details