आगरा :जिले में खेरागढ़ थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर में शुक्रवार रात एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. किशोर घर से शौच करने गया था. तभी हमलावरों ने किशोर को गोली मार दी. किसान पिता का आरोप है कि, मुकदमे में राजीनामा न करने पर आरोपितों ने जान से मारने की धमकी दी. किशोर की हत्या से गांव में तनाव है. किशोर की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. गांव में पुलिस तैनात है.
बता दें कि, घटना शुक्रवार रात नौ बजे की है. रसूलपुर निवासी किसान राम प्रकाश ने बताया कि, बेटा सूरजपाल (15) खेत पर शौच करने गया था. तभी गोली चलने की आवाज आई तो दौड़ कर परिजन खेत की ओर भागे. देखा कि, खेत में खून से लथपथ सूरज जमीन पर पड़ा हुआ था. उसके सीने में गोली मारी गई थी. जो आर-पार हो गई थी. तभी चीख पुकार मच गई. परिजन घायल सूरज को अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रामीणों में आक्रोश :किशोर सूरज की गोली मारकर हत्या की खबर से परिजन के साथ ही गांव वाले भी जमा हो गए. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया. जिससे गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. हत्या और हंगामा की सूचना पर डीसीपी सोनम कुमार समेत कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. जैसे तैसे पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया.
गवाही नहीं देने का बनाया दबाव :पीड़ित राम प्रकाश ने डीसीपी सोनम कुमार को बताया कि, दो वर्ष पहले भी परिवार की एक महिला के साथ हुई घटना में गांव के ही परशुराम और कुंवरचंद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोप है कि, तभी से आरोपित परशुराम और कुंवरचंद के साथ ही उसका राजीनामा करने का दबाव बना रहे थे. गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे. इस मामले में ग्राम प्रधान अचल सिंह ने भी आरोपितों का पक्ष लेकर राजीनामा करने का दबाव बनाया था. जब राजीनामा ने इनकार किया तो आरोपितों में सात महीने पहले परिवार के लोगों से मारपीट भी की गई थी. आरोपियों की मारपीट और राजीनामा की धमकी पर भी राजीनामा नहीं किया तो आरोपित रंजिश मानने लगे थे.