उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार, आरोपी करता है नाई का काम - स्मैक तस्कर गिरफ्तार

smack smuggler arrested in Srinagar श्रीनगर में पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक आंकी जा रही है. पुलिस को ये सफलता वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मिली है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 8, 2024, 7:42 PM IST

श्रीनगर: पहाड़ी इलाकों में मादक पदार्थों की काला बाजारी कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज एक बार फिर श्रीनगर पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 6 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़ी गई स्मैक की कीमत 50 हजार रुपये से अधिक है. आरोपी उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर पहाड़ी इलाकों में बेचा करता था और अपनी नाई की दुकान से इस काले कारनामे को अंजाम देता था.

चेकिंग के दौरान 6 ग्राम स्मैक बरामद :बता दें कि बिलकेदार तिराह निकट कीर्तिनगर पुल पर पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी एक वाहन को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका. वहीं, जब वाहन की तलाशी ली गई, तो 6 ग्राम स्मैक बरामद हुई. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजीत कुमार बताया है.

आरोपी यूपी से लाता था स्मैक:अजीत ने पुलिस को बताया कि वो एनआईटी के सामने नाई की दुकान चलाता है और उसी जगह से स्मैक को स्थानीय लोगों को बेचता है. स्मैक को वो अपने गृह राज्य यूपी से लाता है. वहीं, श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि पकड़े गए युवक से 6 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. आरोपी के अन्य आपराधिक मामलों की भी जांच की जा रही है. फिलहाल युवक को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है.

अल्मोड़ा में32 लाख रुपए की स्मैक बरामद:बता दें कि इससे पहले अल्मोड़ा में पुलिस ने स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. पुलिस की एसओजी, एएनटीएफ और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 320 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर पकड़ने में सफलता पाई थी. पकड़ी गई स्मैक की कीमत 32 लाख रुपए आंकी गई थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details