उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रेलवे संपत्ति चोरी मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सामान भी किया बरामद - theft of railway goods - THEFT OF RAILWAY GOODS

Railway Goods Theft Case रेलवे पुलिस को लंबे समय से चोरी की शिकायत मिल रही थी. जिस पर टीम गठित कर आरोपियों पर पैनी नजर रखी जा रही थी. इसी कड़ी में रेलवे पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 13, 2024, 12:39 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं रेलवे पुलिस ने रेलवे लाइनों से लोहे के समान सहित रेलवे के अन्य सामान चोरी करने के मामले में एक कबाड़ी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से भारी मात्रा में रेलवे की चोरी का सामान भी बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों के स्वीकार किया कि वे पहले भी कई रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइनों के किनारों से लोहे के साथ-साथ अन्य सामान चोरी कर चुके हैं. रेलवे पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. वहीं आरपीएफ पुलिस आरोपियों से पूछताछ जारी है.

मामले का खुलासा करते हुए लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा ने बताया कि बीते कुछ दिनों से काठगोदाम-लालकुआं रेलवे लाइन और रेलवे परिसर से रेलवे की संपत्ति चोरी की शिकायतें मिल रही थी. जिस पर उनके द्वारा चोरों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठित की गई. जहां बीते शाम मुखबिर की सूचना पर मोटाहल्दू में अख्तर कबाड़ी की दुकान से रेलवे से चोरी किया गया सामान के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें-प्रेमनगर पुलिस ने लूट मामले का किया खुलासा, सामान के साथ आरोपी गिरफ्तार

पकड़े गए आरोपियों की पहचान भूरा अली, निवासी दोपहरिया गेट थाना पुलभट्टा किच्छा उधम सिंह नगर तथा सुमित सागर, निवासी दो किलोमीटर वर्मा कालोनी थाना लालकुआं और अख्तर,निवासी उत्तर उजाला शनि बाजार थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने रेलवे का सामान चोरी करने व खरीदना अपराध स्वीकार किया है. फिलहाल उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. पकड़े गए तीनों आरोपियों को रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details