विकासनगर:उत्तराखंड में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. आलम ये है कि आरोपी खुलेआम तमंचा लेकर घूम रहे हैं. इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी तक दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला विकासनगर के जीवनगढ़ से सामने आया है. जहां एक युवक ने पैदल जा रही युवती को रोक कर जबरदस्ती दोस्ती करने को कहा. जब युवती ने मना किया तो तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा. तब तक युवती के परिजन आ गए और उसे थाने लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.
युवती ने दोस्ती करने से मना किया तो तमंचा दिखा दिया:जानकारी के मुताबिक, एक युवती कालसी से विकासनगर जा रही थी. किसी काम से वो जीवनगढ़ में उतर गई. जिसके बाद वो पैदल ही जा रही थी. तभी एक युवक उसके पास पहुंचा और जबरदस्ती दोस्ती करने का दबाव बनाने लगा. जिस पर युवती ने मना कर दिया. जिसके बाद युवक ने उसका रास्ता रोका और तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी दे डाली.
युवती के परिजनों ने पकड़कर थाने पहुंचाया:वहीं, घबराकर युवती ने अपने परिजनों को मौके पर बुला लिया. इसके बाद परिजन आरोपी युवक को तमंचे और कारतूत के साथ पकड़कर अग्रिम कार्रवाई के लिए कोतवाली ले गए. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों की तहरीर के आधार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही तमंचा और कारतूस के लाइसेंस के बारे में जानकारी ली, जिस पर युवक ने बताया कि वो शौकिया तौर पर तमंचा रखता है.