उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में बीच सड़क पर लड़की से की छेड़खानी, आरोपी युवक नावेद गिरफ्तार - Srinagar Girl Molest - SRINAGAR GIRL MOLEST

Girl Molest in Srinagar श्रीनगर में बीच सड़क पर एक शोहदे ने लड़की से छेड़खानी कर दी. ये सारी हरकत युवक ने भीड़भाड़ वाली जगह पर की. अब आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Police Arrested Youth Who Molested Girl
पुलिस की गिरफ्त में छेड़छाड़ का आरोपी (फोटो- श्रीनगर पुलिस)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 10, 2024, 6:48 PM IST

श्रीनगर: उत्तराखंड में लड़कियों और महिलाओं के साथ आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आलम ये है कि शोहदे दिनदहाड़े छेड़खानी करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला श्रीनगर से सामने आया है. जहां एक युवक ने सड़क पर जा रही एक लड़की से भीड़ का फायदा उठाकर छेड़खानी कर दी. जिसके बाद लड़की की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

भीड़ में लड़की का हाथ पकड़ा, फिर की बदतमीजी:दरअसल, बीती 9 जुलाई को एक महिला ने श्रीनगर कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें महिला ने बताया कि उसकी 17 साल की बहन (पीड़िता) श्रीनगर नगर निगम तिराहे पर पीपल के पेड़ के पास से सड़क पर गुजर रही थी. तभी नर्सरी रोड निवासी नावेद नाम के एक युवक ने पहले उसका हाथ पकड़ा, फिर उससे बदतमीजी करने लगा. इसके बाद पीड़िता उससे बचकर घर गई और अपनी बहन को आपबीती बताई. जिसे सुन उसकी बहन के होश उड़ गए.

आरोपी नावेद को पुलिस ने दबोचा: वहीं, पीड़िता ने श्रीनगर कोतवाली पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक नावेद के खिलाफ मु.अ.सं- 44/2024 धारा 75 (1) भारतीय न्याय संहिता 2023 और 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद मामले की जांच की विवेचना उपनिरीक्षक प्रेमा कांडपाल को दी गई. इसी कड़ी में आज दोपहर के समय आरोपी नावेद को गिरफ्तार कर लिया गया.

बताया जा रहा है कि आरोपी ने ये सारी हरकत भीड़भाड़ वाली जगह पर की. श्रीनगर कोतवाली प्रभारी होशियार सिंह पंखोली ने बताया गया कि पीड़िता की बहन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी नावेद की गिरफ्तारी की जा चुकी है. आरोपी नावेद को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details