श्रीनगर: उत्तराखंड में लड़कियों और महिलाओं के साथ आपराधिक मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आलम ये है कि शोहदे दिनदहाड़े छेड़खानी करने से भी नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला श्रीनगर से सामने आया है. जहां एक युवक ने सड़क पर जा रही एक लड़की से भीड़ का फायदा उठाकर छेड़खानी कर दी. जिसके बाद लड़की की बहन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अब पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
भीड़ में लड़की का हाथ पकड़ा, फिर की बदतमीजी:दरअसल, बीती 9 जुलाई को एक महिला ने श्रीनगर कोतवाली में एक शिकायत दर्ज कराई. जिसमें महिला ने बताया कि उसकी 17 साल की बहन (पीड़िता) श्रीनगर नगर निगम तिराहे पर पीपल के पेड़ के पास से सड़क पर गुजर रही थी. तभी नर्सरी रोड निवासी नावेद नाम के एक युवक ने पहले उसका हाथ पकड़ा, फिर उससे बदतमीजी करने लगा. इसके बाद पीड़िता उससे बचकर घर गई और अपनी बहन को आपबीती बताई. जिसे सुन उसकी बहन के होश उड़ गए.