उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में नेपाली मूल के दो शातिर चोर गिरफ्तार, गुफा में रहकर बनाते थे चोरी की योजना - Almora Thieves Arrest - ALMORA THIEVES ARREST

Thieves Arrest in Almora अल्मोड़ा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नेपाली मूल के दो शातिर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. आरोपी गुफा में रहकर चोरी की योजना बनाते थे. साथ ही चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी को क्षतिग्रस्त कर देते थे.

Two Nepali Origin People For Theft Case in Almora
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- Almora Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 11, 2024, 10:38 AM IST

Updated : Aug 11, 2024, 3:48 PM IST

अल्मोड़ा में दो शातिर चोर गिरफ्तार (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

अल्मोड़ा:पुलिस ने अल्मोड़ा में दुकानों, घरों और मंदिरों में चोरी करने वाले दो नेपाली मूल के आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से चोरी का सामान समेत घटना में इस्तेमाल किए जाने वाला उपकरण भी बरामद हुआ है. दोनों आरोपियों को अल्मोड़ा पुलिस ने कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वो पिछले कई समय से विभिन्न स्थानों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

दरअसल, अल्मोड़ा शहर में पिछले कुछ महीने से चोरी की बढ़ती घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ था. चोर कभी दुकान तो कभी भवन तो कभी धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बना रहे थे. जो पुलिस के लिए भी चुनौती बना हुआ था. हाल ही में ही सेलाखोला मोहल्ले में ज्वेलरी की दुकान, ड्योलिडाना मंदिर, पांडेखोला में परचून की दुकान समेत कई जगहों पर चोरी की घटनाएं हुई.

वहीं, चोरी की बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में पुलिस के प्रति आक्रोश था. इधर, चोरों की तलाश में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम लगातार प्रयास में जुटी हुई थी. इसके लिए पुलिस की पांच टीमें खोजबीन में लगी थी. इसके लिए पुलिस की टीम ने नगर के करीब 150 सीसीटीवी खंगाले. जिसके बाद पुलिस ने ड्योलिडाना के पास से दो आरोपियों को दबोचा.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोरी की किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस उनके पास से ज्वेलरी की दुकान से चोरी हुए 30 जोड़ी चांदी के पायल ही बरामद कर पाई है. इसके अलावा उनके पास से चोरी की वारदात को अंजाम देने लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले कुछ उपकरण भी बरामद किए हैं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जिन घरों या दुकानों में सीसीटीवी लगे मिलते थे, वो उन्हें तोड़ देते या क्षतिग्रस्त कर देते थे. ताकि, पुलिस उन्हे पकड़ ना सके.

आरोपियों के नाम-

  1. अशोक पुन पुत्र चंद्र पुन (उम्र 24 वर्ष), निवासी- पामसा, उदानपुरी गांव पालिका, जिला हुमला, नेपाल
  2. अविरल पुन पुत्र गोरा पुन (उम्र 19 वर्ष), निवासी- पामसा, उदानपुरी गांव पालिका, जिला हुमला, नेपाल

ड्योलिडाना में गुफा को बनाया था आशियाना: सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपी एकांत वाली जगहों पर दुकानों और घरों में चोरियां कर रहे थे. ड्योलिडाना के पास एक गुफा को अपना आशियाना बनाया हुआ था. पूछताछ में आरोपियों ने नगर क्षेत्र में 17 से 18 घटनाओं को अंजाम देना बताया है. जिसमें ज्वेलरी की दुकान से गहने और अन्य जगहों से कुछ पैसे, कपड़े व खाने की चीजें चोरी की घटनाएं शामिल हैं.

आरोपियों के पास से मिला चोरी का सामान:आरोपियों के पास से 30 जोड़ी सफेद धातु (चांदी) के पायल, एक मोबाइल फोन आईटेल, एक इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, एक पर्स में रखे 300 रुपए, एक ताला तोड़ने का औजार, एक टार्च, एक पेचकस, एक लोहे का पंच आदि बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Aug 11, 2024, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details