उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी हिंसा मामले में दो वांटेड समेत 10 'बमबाज' गिरफ्तार, पुलिस से लूटी कारतूस भी बरामद - हल्द्वानी हिंसा 68 आरोपी गिरफ्तार

10 More Accused Arrested in Haldwani Violence Case हल्द्वानी हिंसा मामले में आज 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही गिरफ्तार उपद्रवियों की संख्या 68 पहुंच गई है. आज गिरफ्तार आरोपियों में दो वांटेड भी शामिल हैं. इसके अलावा पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल सप्लाई करने वाला आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है.

Haldwani violence accused arrested
हल्द्वानी हिंसा के आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 19, 2024, 7:51 PM IST

Updated : Feb 24, 2024, 5:18 PM IST

हल्द्वानी हिंसा मामले में वांटेड समेत 10 'बमबाज' गिरफ्तार

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा मामले में अभी तक कुल 68 उपद्रवियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसमें आज 10 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें दो वांटेड तस्लीम और वसीम भी शामिल हैं. जिनके पास से पीएसी जवानों से लूटे गए दो कारतूस भी बरामद किया गया है. इसके अलावा पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल की सप्लाई करने वाला अरबाज भी गिरफ्तार हुआ है.

दो वांटेड भी गिरफ्तार.

नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद मीणा ने बताया कि, हल्द्वानी हिंसा मामले में आज 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. वांटेड चल रहे दो आरोपियों तसलीम और वसीम को भी गिरफ्तार किया गया है. उपद्रवियों के पास से 9 लीटर पेट्रोल और 2 जिंदा कारतूस भी बरामद किए गये हैं. हालांकि, मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. इस तरह से अभी तक 5 वांटेड आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि, पुलिस की टीम घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज और साक्ष्यों के आधार पर उपद्रवियों को गिरफ्तार कर रही है. आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार और कारतूस भी बरामद किए जा रहे हैं. आज भी दो कारतूस के साथ 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. यह कारतूस उपद्रवियों ने पुलिस के जवानों से लूटी थी.

आज गिरफ्तार हुए ये आरोपी

  1. तस्लीम कुरैशी पुत्र साबिर कुरैशी (उम्र 25 वर्ष), निवासी- मलिक का बगीचा, बनभूलपुरा, हल्द्वानी- वांटेड आरोपी.
  2. वसीम सिद्दीकी पुत्र अनीश सिद्दीकी (उम्र 38 वर्ष), निवासी- लाइन नं- 18, वार्ड नं- 24, बनभूलपुरा, हल्द्वानी- वांटेड आरोपी.
  3. मो. शोएब पुत्र सईद अहमद (उम्र 23 वर्ष), निवासी- लाइन नं- 14, निकट गफ्फारी मस्जिद, बनभूलपुरा, हल्द्वानी (आरोपी के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गए 2 जिंदा कारतूस बरामद)
  4. अनस पुत्र यासीन, निवासी- लाइन नं-16, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  5. अयान पुत्र अकील अहमद (उम्र 19 वर्ष), निवासी- लाइन नं- 16, आजाद नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  6. अरबाज पुत्र हसीन अहमद (उम्र 20 वर्ष), निवासी- लाइन नं-17, शराफत अंडे वाली गली, बनभूलपुरा, हल्द्वानी (अरबाज ने पूर्व में गिरफ्तार शहजाद और फैजान को पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल सप्लाई किया था. आरोपी अरबाज के घर से 9 लीटर पेट्रोल बरामद)
  7. शहराज हुसैन पुत्र अशफाक (उम्र 29 वर्ष), निवासी- नई बस्ती, थाना बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  8. मो. वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार (उम्र 35 वर्ष), निवासी- नई बस्ती, निकट ताज मस्जिद, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  9. नाजिम पुत्र मो. उमर (उम्र 30 वर्ष), निवासी- नई बस्ती, बनभूलपुरा, हल्द्वानी
  10. मो. उजैर पुत्र मो. तुफैल (उम्र 23 वर्ष), निवासी- लाइन नं- 11 आजाद नगर, बनभूलपुरा, हल्द्वानी

बता दें कि बीती 8 फरवरी 2024 को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध कब्जा हटाने के दौरान हिंसा भड़क गई थी. जहां उपद्रवियों ने पुलिस, नगर निगम और मीडियाकर्मियों पर पथराव कर दिया था. साथ ही आगजनी और फायरिंग की हिंसक घटना यहां देखने को मिली थी.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 24, 2024, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details