उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सरकारी भूमि से पेड़ काट कर बेचने वाले चार तस्कर गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश जारी - सरकारी भूमि पर खड़े पेड़

Tree Cutting in Kichha किच्छा में तस्करों ने सरकारी भूमि पर लगे कदम के पेड़ों पर आरियां चला दी. इतना ही नहीं तस्करों ने लकड़ी को यूपी ले जाकर बेच डाली. साथ ही जो रकम लकड़ी बेचकर मिली, उसे आपस में बांट लिया. अब मामले में लकड़ी खरीदने वाले को मिलाकर चार तस्करों को दबोचा है. जबकि, कुछ लोग फरार बताए जा रहे हैं.

Police Arrested Four Smugglers
पेड़ काट कर बेचने वाले चार तस्कर गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2024, 10:04 PM IST

Updated : Feb 16, 2024, 11:02 PM IST

रुद्रपुर: किच्छा में सरकारी भूमि पर खड़े पेड़ काट कर ले जाने वाले चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों ने 7 कदम के पेड़ों पर आरियां चलाई थी. साथ ही पेड़ के नग को यूपी के एक टाल में बेच दिया था. ऐसे में टाल मालिक को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के पास 22 नग कदम के लट्ठे, एक पिकअप वाहन और पेड़ काटने के औजार बरामद हुए है. जबकि, घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हवालात भेज दिया गया है.

दरअसल, बीती 12 फरवरी को राजस्व उपनिरीक्षक दीपक सिंह ने किच्छा कोतवाली में एक तहरीर सौंपी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि प्राग फार्म के पंथपुरा गांव के खाता संख्या एक से अज्ञात लोग कदम के 7 पेड़ काट कर ले गए हैं. तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बैनी मजार के पास से दो संदिग्धों को दबोच कर पूछताछ की.

पूछताछ के दौरान खष्टी बल्लभ निवासी गडरिया बाग किच्छा और अभिषेक सिंह निवासी बैनी मजार किच्छा ने कदम के पेड़ काटना कबूल किया. साथ ही उन्होंने बताया कि प्राग फार्म से कदम के पेड़ काटने में संजय सिंह निवासी चीनी मिल, मनमोहन उर्फ मन्नू निवासी खुरपिया गेट किच्छा, विजय कोहली उर्फ कल्लू निवासी चीनी मिल ने साथ दिया था. योजना के मुताबिक, उन्होंने 12 फरवरी की रात उन्होंने कदम के पेड़ काट दिए और पिकअप में भर कर यूपी के बिलासपुर में 15 हजार रुपए में बेच दिए.

वहीं, पेड़ बेचकर कमाए रकम को उन्होंने आपस में बांट लिया. जिसके बाद पुलिस ने बिलासपुर टाल से चोरी के 22 गिल्टे बरामद कर टाल संचालक मोहमद करीम निवासी बिलासपुर (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा टीम ने आरोपी संजय को भी किच्छा चीनी मिल से गिरफ्तार किया. आरोपी से घटना में इस्तेमाल पिकअप बरामद की गई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 16, 2024, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details