रुद्रपुर: किच्छा में सरकारी भूमि पर खड़े पेड़ काट कर ले जाने वाले चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तस्करों ने 7 कदम के पेड़ों पर आरियां चलाई थी. साथ ही पेड़ के नग को यूपी के एक टाल में बेच दिया था. ऐसे में टाल मालिक को पुलिस ने दबोचा है. आरोपियों के पास 22 नग कदम के लट्ठे, एक पिकअप वाहन और पेड़ काटने के औजार बरामद हुए है. जबकि, घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर हवालात भेज दिया गया है.
दरअसल, बीती 12 फरवरी को राजस्व उपनिरीक्षक दीपक सिंह ने किच्छा कोतवाली में एक तहरीर सौंपी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि प्राग फार्म के पंथपुरा गांव के खाता संख्या एक से अज्ञात लोग कदम के 7 पेड़ काट कर ले गए हैं. तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर धरपकड़ शुरू की. इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर बैनी मजार के पास से दो संदिग्धों को दबोच कर पूछताछ की.