रुड़की: हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के अकबरपुर फाजलपुर गांव में बुजुर्ग महिला की सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने बुजुर्ग महिला की बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब दोनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश करने की तैयारी कर रही है.
बता दें कि बीती 15 फरवरी को झबरेड़ा के अकबरपुर फाजिलपुर में बुजुर्ग महिला सावित्री देवी का शव उसके घर पर मिला था. इसके बाद अंतिम संस्कार से पहले शव को नहलाने की प्रक्रिया शुरू की गई. तभी सावित्री देवी के बेटे सोनू कुमार को मां के गले में फंदे के निशान मिले. जिस पर सोनू ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर झबरेड़ा पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया.
वहीं, पुलिस एक तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही थी तो वहीं मामला संदिग्ध होने पर जांच भी कर रही थी. इसी कड़ी में जांच पड़ताल में सामने आया कि महिला सावित्री देवी के बेटे और बहू के बीच काफी समय से अनबन है. साथ ही बहू के किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध होने की बात भी सामने आई. ऐसे में बहू और बेटे के झगड़ों से परेशान आकर महिला उनके घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर पर अकेले रह रही थी.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले में आया नया मोड़: वहीं, 27 फरवरी को थाना झबरेड़ा पुलिस को अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली. जिसमें डॉक्टरों ने अपनी राय स्पष्ट करते हुए मौत का कारण गला घोंटना बताया. रिपोर्ट की जानकारी होने पर महिला के बेटे सोनू कुमार ने अपनी पत्नी पर हत्या का शक जताया और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या की धारा 302 भादवि में मुअसं. 73/2024 पंजीकृत किया.
पुलिस की गहन पड़ताल से खुली परतें: उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को जांच सौंपी. साथ ही मुकदमे की विवेचना कर रहे झबरेड़ा एसओ के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए. इसके बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर महिला की बहू से गहन पूछताछ की गई. जिसमें सारा भेद खुलकर सामने आ गया.