उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग में आड़े आई सास, बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर घोंट दिया गला, जानिए कैसे हुआ खुलासा - सावित्री देवी हत्याकांड

Savitri Devi Murder Case in Roorkee आखिरकार बुजुर्ग महिला सावित्री देवी हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस का कहना है कि महिला की हत्या उसकी ही बहू ने की थी. क्योंकि, सास उसके और प्रेमी के प्रेम प्रसंग में आड़े आ रही थी. ऐसे में बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास का गला घोंट दिया. बहू की अपने पति के साथ अनबन चल रही थी.

Elderly Woman Murder in Roorkee
बुजुर्ग महिला हत्याकांड का खुलासा

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 4:47 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के झबरेड़ा थाना क्षेत्र के अकबरपुर फाजलपुर गांव में बुजुर्ग महिला की सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हो गया है. मामले में पुलिस ने बुजुर्ग महिला की बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब दोनों आरोपियों को कोर्ट के सामने पेश करने की तैयारी कर रही है.

बहू और उसका प्रेमी गिरफ्तार

बता दें कि बीती 15 फरवरी को झबरेड़ा के अकबरपुर फाजिलपुर में बुजुर्ग महिला सावित्री देवी का शव उसके घर पर मिला था. इसके बाद अंतिम संस्कार से पहले शव को नहलाने की प्रक्रिया शुरू की गई. तभी सावित्री देवी के बेटे सोनू कुमार को मां के गले में फंदे के निशान मिले. जिस पर सोनू ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. जिस पर झबरेड़ा पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया.

वहीं, पुलिस एक तरफ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही थी तो वहीं मामला संदिग्ध होने पर जांच भी कर रही थी. इसी कड़ी में जांच पड़ताल में सामने आया कि महिला सावित्री देवी के बेटे और बहू के बीच काफी समय से अनबन है. साथ ही बहू के किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध होने की बात भी सामने आई. ऐसे में बहू और बेटे के झगड़ों से परेशान आकर महिला उनके घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित एक घर पर अकेले रह रही थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले में आया नया मोड़: वहीं, 27 फरवरी को थाना झबरेड़ा पुलिस को अस्पताल से पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली. जिसमें डॉक्टरों ने अपनी राय स्पष्ट करते हुए मौत का कारण गला घोंटना बताया. रिपोर्ट की जानकारी होने पर महिला के बेटे सोनू कुमार ने अपनी पत्नी पर हत्या का शक जताया और उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने हत्या की धारा 302 भादवि में मुअसं. 73/2024 पंजीकृत किया.

पुलिस की गहन पड़ताल से खुली परतें: उधर, मामले को गंभीरता से लेते हुए हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह को जांच सौंपी. साथ ही मुकदमे की विवेचना कर रहे झबरेड़ा एसओ के नेतृत्व में टीम गठित कर मामले का खुलासा करने के निर्देश दिए. इसके बाद सामने आए तथ्यों के आधार पर महिला की बहू से गहन पूछताछ की गई. जिसमें सारा भेद खुलकर सामने आ गया.

ये थी हत्या करने की वजह: शादी के 5 साल होने के बाद महिला सावित्री देवी की बहू मां नहीं बन पा रही थी, जिसका इलाज देहरादून और हरिद्वार के अस्पतालों से चल रहा था, लेकिन कोई भी उपाय सफल नहीं हुआ. इसी दौरान आधार कार्ड में बदलाव कराते समय बहू की मुलाकात आधार सेंटर में कार्यरत जौनी नाम के युवक से हुई. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा. इतना ही नहीं दोनों के बीच अवैध संबंध भी हो गए. जिसकी जानकारी महिला यानी उसकी सास को हो गई थी.

बताया जा रहा है कि सास ने बदनाम करने का डर दिखाकर प्रेमी से संबंध तोड़ने के लिए लगातार मजबूर किया. ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए बहू ने खौफनाक साजिश रची. साजिश के तहत बहू और उसके प्रेमी (जौनी) ने खास प्लान बनाया. जिसके तहत बहू ने 14 फरवरी को चुपके से जाकर अपनी सास के घर के दरवाजे की कुंडी तोड़ दी. जिसके बाद उसने प्रेमी जौनी की ओर से लाई गई नींद की गोलियों को खाने में मिलाकर सास को दे दिया.

पुलिस की मानें तो 14 फरवरी को उनके परिवार में ही शादी का संगीत का कार्यक्रम था. ऐसे में रात करीब 11.30 बजे संगीत कार्यक्रम खत्म हुआ. जिसके बाद बहू अपनी सास के घर में चली गई और चुपके से (कुंडी पहले से टूटे होने के कारण) दरवाजे से अंदर आ गई. नींद के आगोश में सोई हुई सास का उसी के दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी बहू और उसके प्रेमी की बीच हुई बातचीत के इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी जुटाए.

वहीं, पुलिस की टीम ने दबिश देकर हत्या में शामिल कथित प्रेमी को दबोच लिया. साथ ही महिला की हत्या में इस्तेमाल दुपट्टा और नशे की गोलियां भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं. घटना में इस्तेमाल दुपट्टा, मोबाइल आदि बरामद होने और आरोपी जौनी का नाम सामने आने पर मुकदमे में धारा 201 और 120 बी आईपीसी की बढ़ोतरी की गई. अब दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details