उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने पर कर दी दोस्त की हत्या, फरार आरोपी भी गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला - कासिफ मर्डर केस

Kashif Murder Case पिरान कलियर क्षेत्र में कासिफ ने सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया था. जिससे खार खाए सुहैल ने मुराद के साथ मिलकर कासिफ को चाकू गोद दिया. जिससे उसकी मौत हो गई थी. हत्या को अंजाम देने के बाद दोनों फरार हो गए. जिसमें एक आरोपी मुराद को हत्या के अगले दिन पुलिस ने दबोचा लिया था. जबकि, फरार आरोपी सुहैल आज गिरफ्तार हुआ है.

Kashif Murder Case in Roorkee
कासिफ मर्डर केस का आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 15, 2024, 6:54 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 9:47 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर थाना क्षेत्र में गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने पर दोस्त की हत्या करने वाले एक और फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपी को पुलिस ने बेडपुर चौक से दबोचा है. जिसे कोर्ट में पेश कर हवालात भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

सुहैल की गर्लफ्रेंड को कासिफ ने कर दिया था प्रपोज: दरअसल, सुहैल की गर्लफ्रेंड को कासिफ ने प्रपोज कर दिया था. जिससे खार खाए सुहैल ने बीते 11 फरवरी को अपने दोस्त के साथ मिलकर पिरान कलियर में दरगाह पैतियान गेट के पास कासिफ की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी सुहैल और मुराद फरार हो गए थे.

उधर, कासिफ की मां आयशा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसके बेटे को रहमतपुर गांव निवासी सुहैल और मुराद ने दरगाह साबिर पाक के खानकाह के पास बुलाकर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी है. जिस पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की.

12 फरवरी एक आरोपी मुराद हुआ था गिरफ्तार: वहीं, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीती 12 फरवरी को कासिफ हत्याकांड में शामिल एक आरोपी मुराद पुत्र जहीर हसन को नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी के पास से हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी मुराद को जेल भेज दिया था. जबकि, सुहैल की तलाश में जुट गई थी.

फरार आरोपी सुहैल भी गिरफ्तार: इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपी सुहैल निवासी रहमतपुर को भी पुलिस ने बेडपुर चौक से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सुहैल को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रपोज डे पर कासिफ ने सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया था. जिसे लेकर सुहैल और कासिफ के बीच झगड़ा हुआ फिर मामला हत्या तक पहुंच गया.

"युवती की हत्या में शामिल सुहैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मुराद नाम के एक आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है."- दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष, पिरान कलियर

संबंधित खबरें भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 15, 2024, 9:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details