नैनीताल:शहर के डीएसबी मार्ग में नगर पालिका का पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर करीब 800 फीट गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वाहन सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. एक अन्य सवार लापता बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं वाहन में फंसे मृतक और घायल को कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला.
मृतक की पहचान शेरवुड निवासी शहनवाज खान के रूप में हुई है. जिसने हादसे के कुछ देर पहले ही मल्लीताल क्षेत्र से घर जाने के लिए कूड़ा वाहन में लिफ्ट ली थी. जानकारी के मुताबिक तल्लीताल बूचड़खाना निवासी रहमान आउटसोर्स पर नगर पालिका में कूड़ा वाहन चलाता है. जो देर रात करीब नौ बजे वह मेट्रोपोल में कूड़ा उतारने के बाद डीएसबी मार्ग से घर की ओर जा रहा था. मस्जिद के समीप उससे शेरवुड निवासी शहनवाज खान ने लिफ्ट ली.
वाहन डीएसबी गेट के करीब पहुंचा ही था कि नीचे की ओर आ रही एक स्कूटी को बचाने के दौरान अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. वाहन दुर्घटनाग्रस्त होता देख तत्काल लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कोतवाल डीवी सोलंकी, एसएसआई दीपक बिष्ट पुलिस टीम के साथ ठंडी सड़क क्षेत्र में पहुंचे. मगर वाहन बीच खाई में पेड़ से टकराकर रुक जाने के कारण एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुलाना पड़ा. एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने चालक और सवार को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.
जहां चिकित्सकों ने शाहनवाज खान को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से चोटिल चालक से जब हादसे को लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने वाहन में तीन लोगों के सवार होने की बात कही. जिसके बाद फिलहाल पुलिस टीम वाहन सवार तीसरे व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है. कोतवाल डीवी सोलंकी ने बताया कि घायल को उपचार देने के साथ ही उसके द्वारा बताए गए तीसरे सवार की तलाश की जा रही है.