उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में शख्स ने की खुदकुशी, टेंट लगाने का करता था काम - Dead body found in Srinagar - DEAD BODY FOUND IN SRINAGAR

Youth Suicide in Srinagar श्रीनगर के डांग में एक शख्स ने खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. जिससे परिजनों में कोहराम मच गचा हुआ है. हालांकि, अभी तक मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

Srinagar Youth Suicide
श्रीनगर में शख्स ने की खुदकुशी

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 21, 2024, 12:41 PM IST

श्रीनगर: डांग में एक शख्स ने आत्महत्या कर ली. शख्स टेंट लगाने का काम करता था. बताया जा रहा है कि शख्स लंबे समय से पारिवारिक कलह के कारण परेशान था. उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला एकशख्स का शव:जानकारी के मुताबिक, यशपाल नाम का शख्स डांग में रहता था. वो देर रात घर पर आया और दरवाजा बंद कर कमरे में सोने चला गया, जब वो सुबह नहीं उठा तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. जिससे परिजनों और पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़ा तो यशपाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद मिला. हालांकि, घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का चलेगा पता:श्रीनगरकोतवाली निरीक्षक सुनील रावत ने बताया कि मृतक की पहचान यशपाल सिंह (उम्र 48 वर्ष) निवासी कैसुंदर, इडवालस्यूं (पौड़ी) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

हरिद्वार में लापता व्यक्ति का मिला था शव:बता दें कि इससे पहले हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर गांव से 20 दिन पहले लापता हुए 40 वर्षीय शफीक का शव गांव के पास लक्सर रायसी मार्ग पर सड़क किनारे मिला था. सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने गांव के ही लोगों पर शफीक की हत्या करने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details