हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक शर्मनाक सामने वाक्या सामने आया है. पहले तो मनचले ने नाबालिग बच्ची का पीछा किया, फिर उसके सामने आपत्तिजनक हरकतें करने लगा. फिर वो उसके पीछे पड़ गया. मनचले की अश्लील हरकतें देख बच्ची डरकर घर में घुसी और परिजनों को सारी बात बताई.
मनचले की पूरी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. उधर, घटना के बाद बच्ची के पिता ने स्थानीय निवर्तमान पार्षद रवि जोशी के साथ थाने पहुंचकर मामले में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित बच्ची के पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की. जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो घटना रविवार दोपहर 2:10 बजे की निकली. अब पुलिस सीसीटीवी में कैद तस्वीर के आधार मनचले युवक की तलाश में जुट गई है.
प्राइवेट पार्ट निकालकर बच्ची का पीछा किया:दरअसल, हल्द्वानी कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी बेटी दोपहर करीब दो बजे बाहर सामान लेने गई थी. जब वो वापस आई तो बहुत डरी हुई थी. उसने बताया कि एक युवक उसके पीछे पड़ गया है. इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो सारी कहानी सामने आई. सीसीटीवी में दिखा कि आरोपी ने बच्ची का घर तक पीछा किया.