टिहरी:जिले के विकासखंड नरेंद्रनगर के (कुंजापुरी) हिंडोलाखाल में एक नेपाली मजदूर की हत्या का मामला सामने आया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हत्या का शक साथी नेपाली मजदूर पर जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
टिहरी हिंडोलाखाल में नेपाली मजदूर की हत्या, घटना को अंजाम देने के बाद साथी मजदूर फरार
Nepali Laborer Murder टिहरी जिले के हिंडोलाखाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक नेपाली मजदूर की उसके साथी ने हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Mar 18, 2024, 2:55 PM IST
गौर हो कि टिहरी के विकासखंड नरेंद्रनगर के (कुंजापुरी) हिंडोलाखाल में एक नेपाली मजदूर की निर्मम हत्या कर दी गई. नेपाली मजदूर की हत्या के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऋषिकेश अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं हत्या का शक साथी नेपाली मजदूर पर जताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष नरेंद्रनगर गोपालदत्त भट्ट ने बताया कि कुंजापुरी मंदिर क्षेत्र ग्राम हिंडोलाखाल के स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे एक अज्ञात शव पडे़ होने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की पड़ताल की.
पढ़ें-अवैध संबंध छिपाने के लिए कातिल ने किशोर के खून से रंगे हाथ, राज से पर्दा उठने के बाद उड़े पुलिस के होश
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक कुंजापुरी मंदिर मार्ग पर इन दिनों पार्किंग निर्माण का कार्य चल रहा है. स्थानीय ठेकेदार द्वारा शनिवार सायं को निर्माण कार्य के लिए ऋषिकेश से दो मजदूरों को लाया गया था. जिन्हें रहने के लिए हिंडोलाखाल में ही एक कमरा दिया गया था. लेकिन रात को ही दोनों नेपालियों की किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जहां एक नेपाली ने अपने साथी के सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद घर के बाहर सड़क पर शव फेंक दिया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि ठेकेदार को भी मृतक और फरार हुए नेपालियों के नाम की कोई जानकारी नहीं है. अन्य लोगों को भी कोई जानकारी नहीं है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच जारी है.