रामपुर:कोतवाली स्वार क्षेत्र में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. मां ने अपनी दो मासूम बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद छह माह की गर्भवती होने के कारण महिला ने खुद की कोख में भी दारांती घोंप ली. इससे वह खुद भी लहूलुहान हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सीएचसी में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टर ने महिला को हायर सेंटर रेफर कर दिया. बच्चियों की हत्या की घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने मौके का निरीक्षण किया. उन्होंने सीओ अरुण कुमार और कोतवाल संदीप त्यागी को इस घटना के संबंध में निर्देश दिए.
कोतवाली स्वार से सटे गांव खेमवाला के निवासी अरविंद कुमार की शादी 2010 में तहसील मिलक के गांव पाटिया निवासी संतोष रानी से हुई थी. इस दौरान महिला ने चार बेटियों को जन्म दिया था. दो बेटियों की मौत हो गई थी. घर में 9 वर्षीय और 5 वर्षीय बच्ची रहती थी. महिला छह माह की गर्भवती है. चार माह पूर्व उसकी बड़ी बेटी का बीमारी के चलते हायर सेंटर से उपचार कराया गया था. इस कारण वह बीमार भी रहती थी. महिला का पति उत्तरखंड के सुल्तानपुर पट्टी स्थित रेडियो खेतान में गार्ड की नौकरी करता है. उसकी कभी दिन तो कभी रात की डूयूटी लगती रहती थी. महिला बेटियों के साथ घर में अकेली रहती थी. रविवार रात महिला का पति डूयूटी करने के लिए शाम छह बजे घर से चला गया था. इस दौरान महिला ने रात में किसी समय अपनी दोनों बेटियों को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया और खुद की कोख में दरांती घोंप ली.