उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में यहां बदमाशों ने महिला के गले से छीनी चेन, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - HARIDWAR CHAIN SNATCHING

हरिद्वार जिले में दिनोंदिन बढ़ रही चेन स्नेचिंग की घटनाएं, अब स्कूटी सवार महिला के गले से छीनी चेन

CHAIN SNATCHING
कॉन्सेप्ट (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 24, 2024, 10:06 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने स्कूटी से शादी समारोह में जा रही एक महिला की चेन छीन ली. चेन छीनने के बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने चौधरी चरण सिंह तिराहे के पास बाइक से चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया. मंगलौर पुलिस ने बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनकी कुछ पता नहीं चल पाया. अब मंगलौर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी निवासी रचना रावत एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्कूटी से निकली थी. घर से निकलते ही बाइक सवार दो बदमाश महिला के पीछे लग गए. जैसे ही महिला चौधरी चरण सिंह तिराहे के पास पहुंची तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने महिला के गले से चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए. वहीं, एकाएक हुई घटना से महिला हतप्रभ रह गई.

सड़क पर गिरने से बाल-बाल बची महिला:बताया जा रहा है कि घटना के दौरान महिला सड़क पर गिरने से बाल-बाल बच गई. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इसके साथ ही लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.

वहीं, मंगलौर पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए गहन चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाल रही है. मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक रफत अली ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

शादी समारोह को निशाना बना रहे बदमाश:बता दें कि मंगलौर में कुछ दिन पहले भी एक होटल के बाहर दूल्हे के पिता से बदमाशों ने नकदी से भरा बैग लूट लिया था. अभी तक इस घटना में शामिल बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आए हैं. करीब एक हफ्ते पहले तांशीपुर गांव निवासी एक ग्रामीण की बेटी की मंगलौर हाईवे पर स्थित एक होटल में शादी थी और मुजफ्फरनगर से बारात आई थी. रात के समय दूल्हे के पिता होटल के बाहर फोन पर बात कर रहे थे.

तभी दो बाइकों पर सवार बदमाश आए और दूल्हे के पिता के हाथों से नकदी से भरा बैग लूट लिया. बैग में डेढ़ लाख रुपए की नकदी बताई गई थी. अभी तक पुलिस घटना में शामिल बदमाशों को चिन्हित नहीं कर पाई है. वहीं, शादी समारोह में जा रही महिला से चेन लूटकर बदमाशों ने पुलिस को चुनौती दे दी है और एक के बाद एक घटनाओं से मंगलौर पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details