उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में मोमबत्ती की आग से घर हुआ खाक, एक घंटे तक जूझी फायर ब्रिगेड की टीम - undefined

देहरादून जिले के मसूरी में घर में आग लगने की घटना सामने आई है. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने खबर नहीं है. हालांकि इस दौरान घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 23, 2024, 3:04 PM IST

मसूरी: बार्लोगंज इलाके में मंगलवार 23 जनवरी को बड़ा हादसा हो गया. यहां क्रिश्चियन विलेज के एक घर में अचानक आग लग गई थी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने पहले खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग भयावह होती जा रही थी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई.

मोमबत्ती से लगी आग:मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक आग से घर में रखा पूरा सामान जल चुका था. पुलिस ने बताया कि क्रिश्चियन विलेज में 75 वर्षीय टिल्लू का घर है. बताया जा रहा है कि टिल्लू सुबह घर में मोमबत्ती जलाकर बाहर चला गया था, तभी मोमबत्ती ने पास रखे कपड़ों ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते हुए पूरे घर में आग लग गई.
पढ़ें-उत्तराखंड: पुलिसकर्मियों की ACR के लिए बनेंगे पारदर्शी मानक, पुलिस अफसरों की बनी कमेटी

कमरे में लगी आग को देखकर पडोसियों ने आग लगने की सूचना मसूरी पुलिस को दी. परंतु जब तक घर में रखे रजाई गद्दे और अन्य सामान जलकर खाक हो गया था. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को करीब एक घंटे का समय लगा. फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टता जांच में यही सामने आया है कि टिल्लू घर में मोमबत्ती जलती हुई छोड़ कर चला गया था, जिसकी वजह से कपड़ों में आग लग गई थी और आग पूरे घर में फैल गई. आग लगने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details