लखनऊ :एक बेटे ने महंगे शौक पूरे करने के लिए अपनी सौतेली मां के बैंक अकाउंट में हेरफेर कर उनकी एफडी पर 17 लाख का लोन ले लिया. इससे भी उसका मन नहीं भरा. उसने अपने मर चुके पिता के नाम एक कार भी फाइनेंस करवा ली. अब लखनऊ साइबर क्राइम थाने ने आरोपी को उसके एक दोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
राजधानी के नक्खास की रहने वाली आयशा शफीक ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. तहरीर के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नक्खास शाखा में उनका खाता है. इसमें उन्होंने 17 लाख रुपए की फिक्स डिपोजिट (एफडी) करवाई थी.
गुरुवार को वह बैंक गई थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि उनकी एफडी पर 17 लाख रुपए का लोन लिया गया है. इससे वह परेशान हो गईं. उन्होंने लोन लिया ही नही था. जब उन्होंने लोन से संबंधित कागजात देखे तो उसमें साइन फर्जी थे. आयशा की शिकायत कर साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई.
सौतेले बेटे ने आयशा का मोबाइल नंबर बदल किया खेल :साइबर क्राइम थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद जब जांच की गई तो सामने आया कि आयशा के अकाउंट में रजिस्टर्ड नंबर कुछ दिन पहले ही बदला गया था. यह नंबर उनके सौतेले बेटे फहद का था.