उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महंगे शौक के लिए सौतेले बेटे ने मां के फर्जी साइन से लिया 17 लाख का लोन, मर चुके पिता के नाम फाइनेंस कराई कार - लखनऊ सौतेला बेटा फर्जीवाड़ा

लखनऊ में सौतेले बेटे ने महंगे शौक पूरे करने के लिए बड़ा फर्जीवाड़ा (Lucknow step son fraud) किया. पुलिस ने सच से पर्दा उठाते हुए आरोपी को बेनकाब कर दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

्ि
रु्ि

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 3, 2024, 1:16 PM IST

लखनऊ :एक बेटे ने महंगे शौक पूरे करने के लिए अपनी सौतेली मां के बैंक अकाउंट में हेरफेर कर उनकी एफडी पर 17 लाख का लोन ले लिया. इससे भी उसका मन नहीं भरा. उसने अपने मर चुके पिता के नाम एक कार भी फाइनेंस करवा ली. अब लखनऊ साइबर क्राइम थाने ने आरोपी को उसके एक दोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

राजधानी के नक्खास की रहने वाली आयशा शफीक ने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. तहरीर के मुताबिक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की नक्खास शाखा में उनका खाता है. इसमें उन्होंने 17 लाख रुपए की फिक्स डिपोजिट (एफडी) करवाई थी.

गुरुवार को वह बैंक गई थी. इस दौरान उन्हें पता चला कि उनकी एफडी पर 17 लाख रुपए का लोन लिया गया है. इससे वह परेशान हो गईं. उन्होंने लोन लिया ही नही था. जब उन्होंने लोन से संबंधित कागजात देखे तो उसमें साइन फर्जी थे. आयशा की शिकायत कर साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई.

Lucknow step son fraud

सौतेले बेटे ने आयशा का मोबाइल नंबर बदल किया खेल :साइबर क्राइम थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार यादव ने बताया कि एफआईआर दर्ज करने के बाद जब जांच की गई तो सामने आया कि आयशा के अकाउंट में रजिस्टर्ड नंबर कुछ दिन पहले ही बदला गया था. यह नंबर उनके सौतेले बेटे फहद का था.

साइबर क्राइम पुलिस को पूरा मामला समझने में ज्यादा देर नहीं लगी. जांच में सामने आया कि आयशा के बेटे फहद ने अपने दोस्त सरताज के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा कर 17 लाख का लोन लिया था.

मर चुके पिता के नाम भी करवा लिया लोन :साइबर क्राइम थाने की जांच में बस इतना ही खुलासा नहीं हुआ. फहद ने अपनी सौतेली मां के साथ ही अपने दिवंगत पिता जिनकी कई वर्ष पहले मौत हो चुकी थी उनके नाम से भी एक कार फाइनेंस करवा ली थी.

आरोपी फहद ने दो लाख रुपए डाउन पेमेंट किया और अपने दिवंगत पिता के फर्जी दस्तावेज लगाकर दस लाख रुपए की कीमत की कार ली थी. फिलहाल फहद को उसके दोस्त सरताज के साथ जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :IT Raid: तंबाकू व्यापारी के लकी स्कूटर का नंबर भी 4018, इसी से चमकी थी किस्मत, सिल्वर कोटिंग करा शोरूम जैसी कंडीशन में रखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details