उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में गर्म रोटी न मिलने पर हलवाई पर तानी बंदूक, कुर्सियां तोड़ीं, जमकर मारपीट, बिना दुल्हन के लौटी बारात - फर्रुखाबाद शादी मारपीट

फर्रुखाबाद में गर्म रोटी को लेकर शादी में बखेड़ा (Farrukhabad marriage assault ) खड़ा हो गया. एक बाराती ने हलवाई पर बंदूक तान दी. इसके बाद बरातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई. कुछ ही देर ही बराती बिना दुल्हन के ही भाग खड़े हुए.

गर्म रोटी न मिलने पर विवाद हो गया.
गर्म रोटी न मिलने पर विवाद हो गया.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 9:38 AM IST

गर्म रोटी न मिलने पर विवाद हो गया.

फर्रुखाबाद :शमसाबाद इलाके में रविवार की रात कासगंज से एक बारात आई थी. शादी में कुछ बराती देर तक डीजे पर डांस करते रहे. इसके बाद खाना खाने पहुंचे तो उन्हें तंदूर की गर्म रोटी नहीं मिल पाई. देरी होने का हवाला देकर कारीगर ने गर्म रोटी उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई. इस पर बाराती भड़क गए. हलवाई को बुलाने की जिद करने लगे. हलवाई के पहुंचते ही उस पर बंदूक तान दी. इससे बाद कुर्सियों तोड़ ताली. बारातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई. माहौल बिगड़ता देख बिना दुल्हन के ही बारात लौट गई.

दूल्हे के दोस्तों ने खाना खाने में लगा दी देर :शमसाबाद के चौहटा में सुभाष की बेटी सुधा की शादी थी. बारात कासगंज से गाजे-बाजे के साथ पहुंची थी. लड़की के भाई सुनील कुमार ने बताया कि घरातियों ने बारातियों के पहुंचने पर उनकी पूरी आवभगत की. रात के 12 बजे के करीब बरात चढ़त का कार्यक्रम शुरू न होने पर परिवार का एक शख्स बरातियों से जल्दी करने के लिए कहा. बताया कि ज्यादा देरी होने पर खाना खराब हो जाएगा. इस पर नशे में टल्ली एक बाराती ने अभद्रता कर दी. इसकी शिकायत दूल्हे के परिवार से की गई. इसके बाद डीजे पर नाचते-गाते बाराती घर पहुंचे. कुछ बाराती खाना खाने लगे, जबकि दूल्हे शिवम के कुछ दोस्त देर तक डांस करते रहे. उनसे बार-बार कहा जा रहा था कि जाकर खाना खा लें, लेकिन वे नहीं माने.

समारोह में कुर्सियों को तोड़ दिया.

पंडाल को बना दिया जंग का मैदान :सुनील ने बताया कि डांस करने के बाद युवक खाना खाने पहुंचे. तब तक रोटियां ठंडी हो चुकी थी. कारीगर सामान समेटने में लगे थे. दूल्हे के दोस्त गर्म रोटी की जिद करने लगे. कारीगर ने उन्हें मना कर दिया. बाद में पहुंचे हलवाई पर युवकों ने बंदूक तान दी. परिजन समझाते रहे, लेकिन युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. पूरे पंडाल को जंग का मैदान बना दिया. कुर्सिया तोड़ दीं, सजावट के सामान भी तोड़ डाले. बरातियों और घरातियों में जमकर मारपीट हुई. लड़की पक्ष के पिता, भाई समेत कुछ लोगों को चोटें आईं हैं. मारपीट की घटना के बाद दूल्हा समेत सभी बाराती बिना दुल्हन के ही बारात लेकर लौट गए.

दोनों पक्षों ने वापस किए एक-दूसरे के सामान :शमशाबाद थाना प्रभारी बलराज भाटी ने बताया कि शादी में लड़का पक्ष और लड़की पक्ष के कुछ लोगों में शराब के नशे में वाद- विवाद हो गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. दोनों पक्षों के लोगों के थाने लाया गया था. घटना के बाद दोनों पक्षों की आपसी पंचायत हुई. इसमें दोनों पक्षों ने शादी से इंकार करते हुए अपना-अपना सामान वापस ले लिया. दोनों पक्षों में समझौता हो गया है.

यह भी पढ़ें :शादी समारोह में चले लात-घूंसे, एक-दूसरे पर फेंकी कुर्सियां, महिलाओं समेत 3 लोग घायल, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details