उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में नशे के सौदागर, 26 लाख की स्मैक बरामद - Smack smuggler arrested in Haridwar

Smack smuggler arrested in Haridwar मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 'ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025' के तहत उत्तराखंड पुलिस नशा तस्करों को दबोचने का काम कर ही है. हरिद्वार पुलिस ने 2 स्मैक तस्करों समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 28, 2024, 6:54 PM IST

रुड़की:हरिद्वार की मंगलौर कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की टीम ने 257 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी स्मैक बरेली से कार में लेकर आ रहा था. स्मैक की देहरादून में सप्लाई होनी थी. बरामद स्मैक की कीमत 26 लाख रुपए बताई गई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि बुधवार को एसटीएफ और मंगलौर कोतवाली पुलिस की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को करीब 26 लाख रुपये की 257 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. तस्कर की पहचान जान आलम पुत्र शमीम निवासी पीपल गली थाना भगवानपुर के रूप में हुई है. पकड़ा गया तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली से स्मैक खरीदकर देहरादून में सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था. पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ के आधार पर स्मैक पेडलर की तलाश कर रही है.

लक्सर में स्मैक तस्कर समेत 3 गिरफ्तार:वहीं, हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. स्मैक तस्कर नशा तस्करी के मामले में कई बार जेल भी जा चुका है. पुलिस ने तस्कर के पास से 5.67 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और कुछ नकदी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने दो वारंटी को न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःरामनगर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 चोर, लाखों का सामान बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details