हल्द्वानी: उत्तराखंड मेंलोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाई जा रही है. साथ ही शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है, लेकिन इसका फायदा उठाते हुए शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं. ताजा मामला हल्द्वानी के बिंदुखत्ता से सामने आया है. जहां आबकारी विभाग की टीम ने अवैध रूप से शराब रहे तस्कर के खिलाफ कार्रवाई की है. मौके पर टीम ने एक तस्कर को 8 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
हल्द्वानी आबकारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि मुखबिर से बिंदुखत्ता लालकुआं क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिली थी. जिस पर आबकारी विभाग की टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी. दबिश के दौरान आरोपी नंदन सिंह को उसके घर से 8 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उसे थाने लाया गया. साथ ही उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.