श्रीनगर गढ़वाल: पौड़ी जिले में महज एक बछिया के लिए दो भाई जान के दुश्मन बन गए. जहां बड़े भाई ने छोटे भाई की बांस के डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. जबकि, हत्या में इस्तेमाल डंडे को बरामद कर लिया है.
गाय की बछिया को लेकर हुआ था विवाद:जानकारी के मुताबिक, बीती 7 नवंबर की शाम को यमकेश्वर थाने में एक सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया कि पंचूर गांव में दो भाइयों का किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो रहा है. इस सूचना पर तत्काल यमकेश्वर थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ पंचूर गांव में स्थित प्रभा देवी के घर पर पहुंचे. जहां जांच पड़ताल करने पर पता चला कि प्रभा देवी के दो बेटों का गाय की बछिया को लेकर आपस में विवाद हो गया था.