उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सोमेश्वर में बेकाबू ट्रक ने दिव्यांग व्यक्ति को कुचला, मौके पर हुई मौत - दिव्यांग व्यक्ति की मौत

Someshwar Kausani Highway सोमेश्वर कौसानी हाईवे पर एक ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे दिव्यांग व्यक्ति को टक्कर मार दी है. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 20, 2024, 6:55 PM IST

सोमेश्वर: सोमेश्वर कौसानी हाईवे में पोस्ट ऑफिस छानी के समीप एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे दिव्यांग व्यक्ति को टक्कर मार दी है. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया है. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अल्मोड़ा भेजा.

ट्रक ने दिव्यांग व्यक्ति को मारी टक्कर:मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 11:30 बजे पोस्ट ऑफिस छानी के समीप छानी ल्वेशाल निवासी दीप चंद्र पंत उम्र 52 वर्ष सड़क किनारे पैदल जा रहे थे, तभी सोमेश्वर से कौसानी की ओर जा रहे अज्ञात ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई. दिव्यांग दीप चंद पंत आंख और कान से दिव्यांग थे. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

सोमेश्वर में बेकाबू ट्रक ने दिव्यांग व्यक्ति को कुचला

ट्रक को छोड़कर भागा चालक:थानाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने बताया कि पोस्ट ऑफिस छानी के समीप एक बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे दिव्यांग व्यक्ति को टक्कर मार दी है. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है. ट्रक चालक घटनास्थल से लगभग 15 किलोमीटर दूर गरुड़ के समीप ट्रक को छोड़कर फरार हो गया है. जिसे शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि ट्रक को सोमेश्वर लाने का प्रयास किया जा रहा है. परिजनों से रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

ये भी पढ़ें:भदलीखाल भेल्डा के पास कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, टेलीकॉम कंपनी के सुपरवाइजर की मौत

सड़क हादसे में सुपरवाइजर की हुई थी मौत:बता दें कि इससे पहले भदलीखाल भेल्डा के पास एक कार 100 मीटर खाई में गिर गई थी. जिससे हादसे में टेलीकॉम कंपनी के सुपरवाइजर की मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ें:रामनगर में तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में व्यक्ति की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details