उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आया दिव्यांग डेंटल डॉक्टर, मौके पर ही मौत - काशीपुर सड़क हादसा

Disabled Dental doctor died in kashipur काशीपुर में एक ट्रक की चपेट में आने से दिव्यांग डेंटल डॉक्टर की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना उस समय हुई, जब डेंटल डॉक्टर रामपुर (उत्तरप्रदेश) के टांडा दढियाल स्थित आवास से रामनगर स्थित अपने डेंटल क्लीनिक जा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 11, 2024, 9:22 PM IST

Updated : Feb 11, 2024, 10:28 PM IST

काशीपुर:काशीपुर में आज एक ट्रक की चपेट में आने से दिव्यांग डेंटल चिकित्सक की दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. मृतक डॉक्टर की पहचान आमिर उम्र 27 साल निवासी रामपुर ( उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है.

क्लीनिक जाते समय हुआ हादसा:दरअसल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर के थाना टांडा दढ़ियाल निवासी आमिर रामनगर की घासमंडी में एम.ए. डेंटल नामक क्लीनिक संचालित करते थे. वह आज दढ़ियाल स्थित अपने घर से रामनगर जा रहे थे. जब वह काशीपुर स्थित टांडा उज्जैन पहुंचे, तो सड़क पर भारी जाम मिला. जिससे उन्होंने स्कूटी रोकने का प्रयास किया, लेकिन दिव्यांग होने के कारण उन्होंने वाहन से नियंत्रण खो दिया, तभी वो पास से गुजर रहे ट्रक की चपेट में आ गए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.

लक्सर और चमोली में भी हुआ सड़क हादसा:बता दें कि इससे पहले लक्सर स्थित कुड़ी नेतवाला गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी थी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, जबकि हादसे में घायल दूसरे युवक को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था. वहीं चमोली जिले में भी सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि सात लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Feb 11, 2024, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details