उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून में गोकशी को लेकर हंगामा, SSP ने थानाध्यक्षों को दिया अल्टीमेटम, जानिये क्या कहा - DEHRADUN COW SLAUGHTER

देहरादून गोकशी मामले में तस्करों की गिरफ्तारी के लिए दो थानाध्यक्ष को 24 घंटे का अल्टीमेटम, पटेलनगर और बसंत विहार क्षेत्र हुई थी गोकशी

SSP Ajai Singh
एसएसपी अजय सिंह (फाइल फोटो- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 19, 2025, 3:42 PM IST

देहरादून: पटेलनगर और बसंत विहार क्षेत्र में गोकशी मामले पर एसएसपी अजय सिंह ने सख्ती दिखाई है. एसएसपी अजय सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोतवाली पटेल नगर और थाना बसंत विहार के थानाध्यक्ष को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. इसके अलावा एसएसपी का साफ कहना है कि किसी भी दशा में पशु तस्कर बख्शे नहीं जाएंगे. वहीं, अब तक गोकशी मामले में उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर समेत 5 पशु तस्कर पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

बसंत विहार थाना क्षेत्र से सामने आई थी गोकशी की घटना:बता दें कि हरबंस वाला निवासी एक महिला ने बसंत विहार थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें महिला का आरोप था चाय बागान में गोकशी की गई है. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची, जहां मौके से कुछ अवशेष भी बरामद हुए. जिसके बाद हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने हंगामा किया था. जिस पर पुलिस ने मामले को किसी तरह शांत किया और आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था.

पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में गोकशी के मामले को लेकर हंगामा:वहीं, आज पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शिमला बाईपास चौक पर अटल पार्क में भी गोकशी का मामला सामने आया. इसके बाद विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई.

इस दौरान बजरंग दल के पदाधिकारी विकास वर्मा की पुलिस से नोकझोंक भी हुई. मौके पर चक्का जाम की स्थिति भी आई. ऐसे में एसएसपी अजय सिंह से बातचीत की गई. मामले में एसएसपी ने 24 घंटे के भीतर सख्त से सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामे को शांत कराया. वहीं, गोकशी में शामिल आरोपियों के खिलाफ दून पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी है.

एसएसपी ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम:वहीं, एसएसपी अजय सिंह कहना है कि दोनों घटनाओं में बसंत विहार थानाध्यक्ष और कोतवाली पटेलनगर को घटना में शामिल आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्पष्ट किया कि गोकशी और गौवंश तस्करी में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के साथ मुठभेड़ में अब तक घायल हुए तस्कर-

  • बीती 29 दिसंबर 2024 को डोईवाला क्षेत्र में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें आरोपी शाहनवाज उर्फ सोनी घायल हुआ.
  • बीती 3 अक्टूबर 2024 को प्रेमनगर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. जिसमें 10 हजार रुपए का इनामी आरोपी युसूफ घायल हुआ.
  • बीती 24 मई 2024 को प्रेमनगर क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. जिसमें 2 पशु तस्कर सुल्तान और मोहम्मद फैसल घायल हुए.
  • बीती 3 फरवरी 2024 में क्लेमेंटाउन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई. जिसमें फिल्टर गैंग के सरगना फैजान उर्फ फिल्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ.

वहीं, पशु क्रूरता के मामले में अलग-अलग थाना क्षेत्र से फरार चल रहे इनामी आरोपी के खिलाफ भी पुलिस की कार्रवाई जारी है. जिसमें गोकशी मामले में पिछले 12 साल से फरार चल सहारनपुर के 5-5 हजार के इनामी गैंगस्टर पशु तस्कर तस्लीम, वजीर और 10 हजार के इनामी गैंगस्टर समीम को क्लेमेंटाउन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जबकि, फिल्टर गैंग के 5 तस्करों समेत गोकशी में शामिल 35 तस्करों को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details