उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून पुलिस ने दो चोरों को दबोचा, ₹6 लाख की चोरी की ज्वैलरी बरामद - police arrested two thieves

Dehradun Police Arrested Two Thieves देहरादून पुलिस ने चोरी की 6 लाख की ज्वैलरी के साथ दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दोनों चोरों ने शिमला एन्क्लेव में एक घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

PHOTO- ETV BHARAT
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 5:11 PM IST

देहरादून:पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत हुई चोरी की घटना का कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने करीब साढ़े 6 लाख रुपए की चोरी की ज्वैलरी और अन्य सामान के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी मजदूरी का काम करते हैं. काम पर आते-जाते समय बंद घर की रेकी करते थे और घटना को अंजाम देने के बाद चोरी की ज्वैलरी को टी-स्टेट के जंगलों में छिपा देते थे. आरोपी ज्वैलरी को मेरठ में बेचने की फिराक में थे. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

घटना के मुताबिक, 25 फरवरी को प्रदीप कुमार निवासी शिमला एन्क्लेव पूर्व सेवलाकला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 फरवरी को वह कुछ दिनों के लिए अपने परिवार के साथ अलीगढ़ गए थे. जब वापस आए तो देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. अज्ञात चोरों ने उनके घर की अलमारी से लाखों रुपए की ज्वैलरी, नकदी और लैपटॉप अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया था. पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया.

पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया. गठित टीम द्वारा घटनास्थल और उसके आसपास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चेक किया गया. सीसीटीवी में कुछ संदिग्धों की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल 2 आरोपी दिलशाद और फरमान को तेलपुर चौक से आगे बड़ोवाला से गिरफ्तार किया. आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद हुआ है.

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपी दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं. जल्दी पैसा कमाने के लालच में दोनों ने घटना को अंजाम दिया था. पुलिस पूछताछ में बताया कि मजदूरी के काम पर आते-जाते समय दोनों ने 2 से 3 दिन तक घर की रेकी की. घर में किसी के मौजूद न होने की तसल्ली होने पर दोनों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पकड़े जाने के डर से घटना में चोरी की गई ज्वैलरी और अन्य सामान को टी-स्टेट के जंगलों में छिपा दिया था. ज्वैलरी और सामान को मेरठ ले जाकर बेचने की फिराक में थे.

ये भी पढ़ेंःपुलिस ने नशा तस्कर के घर पर मारा छापा, 6 किलो गांजा बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details