उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नक्सलियों को मोबाइल सप्लाई करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, 31 लाख के चोरी के फोन बरामद - नक्सलियों को चोरी के मोबाइल सप्लाई

Dehradun police arrested 3 thieves देहरादून पुलिस ने 31 लाख के चोरी के मोबाइल के साथ 3 चोरों को गिरफ्तार किया है. तीनों चोर झारखंड में नक्सलियों को चोरी के मोबाइल सप्लाई करते थे.

RISHIKESH
ऋषिकेश

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2024, 8:32 PM IST

ऋषिकेश: भीड़भाड़ वाले इलाके से मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को देहरादून की रानीपोखरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया. इसके अलावा चोरी में शामिल दो नाबालिगों को भी पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है. आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 81 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जिनकी अनुमानित कीमत बाजार में करीब 31 लाख रुपए है.

रानीपोखरी थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने हरिद्वार, देहरादून, रुद्रपुर, काशीपुर क्षेत्र से मोबाइल चोरी करने का जुर्म कबूल किया है. यह सभी मोबाइल झारखंड के नक्सली इलाके और नेपाल में बेचने की योजना आरोपियों की थी. थाना प्रभारी संदीप कुमार के मुताबिक लगातार आसपास के इलाके से मोबाइल चोरी होने की सूचना मिल रही थी. एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में पुलिस ने हरिद्वार-देहरादून बायपास मार्ग पर मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है. जबकि नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजा गया है.

2 नाबालिग भी हिरासत में लिए: पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हमारे साथ दो नाबालिग बच्चे भी हैं, जो डोईवाला में हैं. सभी नियमों का पालन करते हुए पकड़े गए आरोपी सुमित की निशानदेही पर दोनों नाबालिग बच्चों को रेलवे स्टेशन डोईवाला के पास से संरक्षण में लिया. दोनों नाबालिग बच्चों ने बताया कि अमर और सुमित हमें हमारे घर से यह कहकर लाये थे कि तुम्हारी कपड़े की फैक्ट्री में नौकरी लगवा देंगे. जबकि यहां लाकर हमें चोरी करने को मजबूर किया. दोनों नाबालिगों की आयु 14 वर्ष और 16 वर्ष है. संरक्षण में लिए गए नाबालिग बच्चों का कोई सगा-संबंधी उत्तराखंड में नहीं है जिस कारण दोनों नाबालिगों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर संरक्षण व सुरक्षा हेतु बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया है.
ये भी पढ़ेंःशादी समारोह से वापस लौट रहे बाइक सवार हादसे का शिकार, दोनों की मौके पर मौत

गिरफ्तार आरोपियों के नाम और पता

  1. 23 वर्षीय अमर कुमार महतो पुत्र इंद्रदेव महतो निवासी तीन पहाड़ थाना तीनपहाड़ जिला साहबगंज झारखंड.
  2. 19 वर्षीय सुमित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम सतपाल पड़ा थाना राजमहल जिला साहिबगंज झारखंड.
  3. 20 वर्षीय राजेश कुमार पुत्र भरत निवासी ग्राम तीन पहाड़ थाना तीन पहाड़ जिला साहिबगंज झारखंड.

तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार: हल्द्वानी शहर के टीपी नगर पुलिस चौकी ने अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले में पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है. उप निरीक्षक सुशील जोशी के नेतृत्व में धनपुरी चौराहे के पास चल रही वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध प्रतीत होने पर एक युवक की तलाशी ली गई तो युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम विशाल बिष्ट पुत्र भीम सिंह बिष्ट निवासी करायल गौलासाल टीपीनगर हल्द्वानी बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details