उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शक्ति नहर इंटेक से मिला युवती का शव, तीन दिनों से चल रही थी लापता - विकासनगर युवती का शव

Girl Dead Body Found in Vikasnagar विकासनगर के जीवनगढ़ गांव से लापता युवती का शव शक्ति इंटेक नहर से बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि युवती बिना बताए घर से लापता हो गई थी. जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी. फिलहाल, युवती ने आत्महत्या की है या किसी ने हत्या की है. हर एंगल से पुलिस जांच कर रही है.

Girl Dead Body Found in Vikasnagar
शक्ति नहर इंटेक से मिला युवती का शव

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 8:21 PM IST

विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जीवनगढ़ गांव से 3 दिन पहले लापता हुई युवती का शव शक्ति नहर इंटेक से बरामद हुआ है. ढकरानी पावर हाउस के कर्मचारी ने शव नदी में होने की जानकारी दी थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शक्ति नहर के इंटेक से शव को बाहर निकाला. यह युवती अपने घर से बिना बताए लापता हो गई थी. जिसके चलते युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों नेकोतवाली विकासनगर में दर्ज कराई थी.

शक्ति नहर इंटेक से बरामद हुआ शव:विकासनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश साह ने बताया कि 5 फरवरी को जीवनगढ़ की एक युवती गायब हो गई थी. जिसका आज शव शक्ति नहर इंटेक से बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक युवती की पहचान रजिया (उम्र 21 वर्ष) के रूप में हुई है. शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है.

धारचूला में बरेली के युवक का मिला था शव:बता दें कि इससे पहले धारचूला में बरेली के एक युवक का शव मिला था. जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था. युवक की पहचान राजपाल पुत्र पंचम लाल के रूप में हुई थी. राजपाल एनएचपीसी में मजदूरी का काम करता था. वो काम के लिए कमरे से निकला था, लेकिन वापस घर नहीं लौटा. युवक की खोजबीन के दौरान दोबाट के पास गहरी खाई से उसका शव बरामद हुआ था.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details