हमीरपुर : जिले के राठ कोतवाली इलाके में होली पर बहन को लेने ससुराल पहुंचे भाई को मना करने के बाद घर में बखेड़ा खड़ा हो गया. गुस्साए पति ने आत्महत्या कर ली. घटना में उसका बेटा भी घायल हो गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. सीओ, इंस्पेक्टर आदि ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
कस्बे के चरखारी रोड मोहल्ला निवासी सत्यम सोनी ने बताया कि मंगलवार को जनपद जालौन के चुरखी गांव निवासी उसके मामा सोनू सोनी होली पर्व पर मां आशारानी उर्फ गुड्डी और बच्चों को मायके ले जाने के लिए पहुंचे थे.
पिता रामहेत उर्फ राजू सोनी (48) ने मां को मामा के साथ भेजने से इंकार कर दिया. इसके बाद मामा वापस चले गए. इसी बात को लेकर बड़े भाई शिवम सोनी और पिता के बीच विवाद शुरू हो गया. मंगलवार की शाम करीब 5 बजे पिता रामहेत ने आत्महत्या कर ली.