उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रिकेट स्टेडियम की मेंबरशिप दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज

Cheating in name of getting membership of cricket stadium देहरादून राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की प्लेटिनम मेंबरशिप दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

dehradun
देहरादून

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 8, 2024, 8:23 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र के अंर्तगत राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की प्लेटिनम मेंबरशिप के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने पर डीआईएआई कंपनी के प्रतिनिधियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस द्वारा मामले पर आगे की कार्रवाई जारी है.

सागर बोहरा निवासी डोईवाला ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि पीड़ित को डीआईएआई कंपनी के प्रतिनिधियों (ठगों) द्वारा अप्रोच किया गया. ठगों ने प्लेटिनम मेंबरशिप खरीदने के लिए कहा. उन्होंने कहा प्लेटिनम मेंबरशिप में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उपलब्ध क्रिकेट स्टेडियम, क्लब हाउस, आईस रिंक, स्विमिंग पूल, फिटनेस सेंटर आदि अनेक फैसिलिटी उपलब्ध है.

कंपनी के प्रतिनिधियों (ठगों) द्वारा कंपनी के सरकारी होने के कुछ दस्तावेज भी दिखाए गए, जिसे देखकर पीड़ित को विश्वास हो गया. कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए आश्वासन पर पीड़ित द्वारा पहले 2.5 लाख रुपए कंपनी को दिए गए और 1 जून 2019 को एक सदस्यता अनुबंध निष्पादित किया गया. ऐसे ही धीरे-धीरे लुभावने ऑफर देकर पीड़ित से 5 लाख रुपये ठगे गए. लेकिन प्लेटिनम मेंबरशिप की कोई भी सुविधा नहीं दी गई. पीड़ित ने रुपए वापस मांगे तो रुपए भी वापस नहीं दिए गए.

थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया है कि पुलिस जांच में सामने आया कि पीड़ित को जिन दस्तावेजों के बल पर पीड़ित को कंपनी के सरकारी होने का आश्वासन दिलाया गया था, वह फर्जी हैं. पीड़ित सागर बोहरा की तहरीर के आधार पर डीआईएआई कंपनी के प्रतिनिधियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस द्वारा मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
ये भी पढ़ेंःगदरपुर विशाल हत्याकांड का खुलासा: दोस्त ही निकले हत्यारोपी, डीजे के पैसे को लेकर हुआ था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details