उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अकबरनगर में आज फिर चलेगा बुलडोजर, इन मार्गों पर रहेगा रूट डायवर्जन, पढ़िए डिटेल - लखनऊ अकबरनगर बुलडोजर एक्शन

लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण पर बुलडोजर (Lucknow Akbarnagar Bulldozer Action) चल रहा है. बीच में कुछ दिनों के लिए कार्रवाई रोक दी गई थी. अब आज से फिर से कार्रवाई होनी है. इसके लिए वाहनों को परिवर्तित गुजारा जाएगा.

पि्े
पिे्

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 7:54 AM IST

लखनऊ :अकबरनगर में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ आज से फिर बुलडोजर चलेगा. इसको लेकर लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने महानगर के अकबरनगर की ओर जाने वाले मार्ग पर रूट डायवर्जन लागू किया गया है. सुबह 7 बजे से धवस्तीकरण अभियान की समाप्ति तक वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा.

पॉलिटेक्निक की तरफ से आने वाले वाले वाहन अकबरनगर की तरफ नहीं जा सकेंगे. यह ट्रैफिक नीलगिरी तिराहे से बाएं होते हुए आम्रपाली चौराहे से बाएं होकर बैरल नं-8 से बंधा रोड होकर जा सकेगा.

आईटी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पॉलिटेक्निक की तरफ नहीं जा सकेगा बल्कि यह ट्रैफिक बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन से बाएं होते हुए कार्मल चौराहे से पीएसी मुख्य द्वार या वायरलेस चौराहा से होते हुये सर्वाेदय नगर चौराहा से होकर बंधा रोड होकर शक्ति नगर ढाल से होकर जा सकेगा.

इसके अलावा आईटी की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पॉलिटेक्निक की तरफ न जाकर बादशाह नगर मेट्रो स्टेशन से यू-टर्न लेकर पेपर मिल से बाएं आरआर बंधा होकर जा सकेगा.

डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि सामान्य यातायात के लिए जारी किए गए डायवर्जन मार्ग के अलावा यदि किसी जन-सामान्य की हेल्थ इमरजेंसी की स्थिति होती है तो वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग पर भी एंबुलेंस, स्कूली वाहन, शव वाहन, अग्निशमन वाहन इमरजेंसी सेवा से जुडे वाहनों को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा अभियान के दौरान भी जाने दिया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर 9454405155 भी जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें :शॉर्ट सर्किट से घर में रखे 2 सिलेंडर में विस्फोट, 3 बच्चों समेत 5 की जलकर मौत, 4 गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details