उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी के जाने माने बिल्डर जालसाजी के मामले में गिरफ्तार, इस मामले में चल रहा था फरार - Haldwani Forgery Case

Builder Dhananjay Giri Arrest in Haldwani हल्द्वानी में जालसाजी के मामले में फरार चल रहे बिल्डर धनंजय गिरि को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिल्डर को धारा 138 एनआई एक्ट (चेक बाउंस) के तहत दो मामलों में गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Builder Dhananjay Giri Arrest in Haldwani
बिल्डर धनंजय गिरि गिरफ्तार (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 24, 2024, 6:46 PM IST

हल्द्वानी:नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के जाने-माने बिल्डर धनंजय गिरि को पुलिस ने जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बिल्डर पर हल्द्वानी कोतवाली में चेक बाउंस के जालसाजी का मामला दर्ज था, ऐसे में वो मामले में फरार चल रहा था. जिसे अब एसओजी और हल्द्वानी पुलिस ने रामपुर रोड से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी बिल्डर सत्ता और अधिकारियों के गलियारों में अच्छी पहुंच भी रखता था.

बिल्डर जालसाजी के मामले में गिरफ्तार (फोटो- ईटीवी भारत)

नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि बिल्डर धनंजय गिरि को जालसाजी के मामले में गिरफ्तार किया गया है. हल्द्वानी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक के नेतृत्व में टीम ने आरोपी बिल्डर गिरि को धारा 138 एनआई एक्ट के तहत दो मामलों में गिरफ्तार किया है. आरोपी धनंजय गिरि पुत्र जटाशंकर गिरि निवासी सुभाष नगर, हल्द्वानी लंबे समय से फरार चल रहा था.

बताया जा रहा है कि करोड़ों रुपए के चेक बाउंस के मामले में बिल्डर को गिरफ्तार किया गया है. ये भी बताया जा रहा है कि आरोपी बिल्डर सत्ता और अधिकारियों के बीच अपनी अच्छी पहुंच रखता था. बिल्डर धनंजय गिरि ठेकेदारी और प्रॉपर्टी का काम करता था. इससे पहले भी धनंजय गिरि पर जालसाजी के मामले सामने आ चुके हैं.

वहीं, बिल्डर धनंजय गिरि हमेशा से चर्चाओं में रहा है. सूत्रों की मानें तो बिल्डर धनंजय गिरि के इस खेल में बैंक के कुछ कर्मचारी भी शामिल हैं. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है. जहां से कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details