मथुरा:कान्हा की नगरी मथुरा में एक बार फिर रिश्तों को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां 63 वर्षीय शख्स की मौत के बाद उसकी संपत्ति को लेकर उसके भाई और बहन आपस में झगड़ा करते रहे. वहीं, पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करता रहा. विवाद बढ़ता देखकर पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की.
जानकारी के अनुसार, अशोक चौधरी (63) का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया था. अशोक का वर्षों पहले तलाक हो गया था. इसके चलते उसकी कोई भी संतान नहीं थी. संपत्ति विवाद में उनका छोटा भाई और उनकी तीन बहनें घंटों झगड़ते रहे. इस दौरान अंतिम संस्कार नहीं हुआ. वहीं, अशोक की मां अंतिम संस्कार के लिए रोती रही.
दरअसल, जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंकाली देवी मंदिर के पास द्वारका पुरी कॉलोनी के रहने वाले अशोक चौधरी की पत्नी से उनका 25 वर्ष पहले तलाक हो गया था. उनके कोई भी संतान नहीं थी. वह अपनी मां ब्रह्मा देवी के साथ रह रहे थे. शुक्रवार को उनकी बीमारी के चलते मौत हो गई. अशोक के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी की जा रही थी. उनकी तीनों बहनें आशा, अरुणा और आभा उनके अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंची थीं.