उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संपत्ति लालच में झगड़ते रहे भाई बहन, घंटों नहीं हुआ अंतिम संस्कार, मां रोती रही - man last rites not done in mathura

मथुरा में एक शख्स की मौत होने पर उसके भाई और बहन संपत्ति के लालच में आपस में लड़ते (Brother Sister Fight in Mathura) रहे. इस दौरान घंटों अंतिम संस्कार नहीं हो पाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 20, 2024, 6:27 PM IST

मथुरा:कान्हा की नगरी मथुरा में एक बार फिर रिश्तों को झकझोर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां 63 वर्षीय शख्स की मौत के बाद उसकी संपत्ति को लेकर उसके भाई और बहन आपस में झगड़ा करते रहे. वहीं, पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए घंटों इंतजार करता रहा. विवाद बढ़ता देखकर पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की.

जानकारी के अनुसार, अशोक चौधरी (63) का लंबी बीमारी के चलते शुक्रवार को निधन हो गया था. अशोक का वर्षों पहले तलाक हो गया था. इसके चलते उसकी कोई भी संतान नहीं थी. संपत्ति विवाद में उनका छोटा भाई और उनकी तीन बहनें घंटों झगड़ते रहे. इस दौरान अंतिम संस्कार नहीं हुआ. वहीं, अशोक की मां अंतिम संस्कार के लिए रोती रही.

दरअसल, जनपद के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंकाली देवी मंदिर के पास द्वारका पुरी कॉलोनी के रहने वाले अशोक चौधरी की पत्नी से उनका 25 वर्ष पहले तलाक हो गया था. उनके कोई भी संतान नहीं थी. वह अपनी मां ब्रह्मा देवी के साथ रह रहे थे. शुक्रवार को उनकी बीमारी के चलते मौत हो गई. अशोक के अंतिम संस्कार के लिए तैयारी की जा रही थी. उनकी तीनों बहनें आशा, अरुणा और आभा उनके अंतिम संस्कार के लिए घर पहुंची थीं.

आरोप है कि अशोक का छोटा भाई योगेश मौके पर आ गया और बहनों से अपने भाई का अंतिम संस्कार करने के लिए मना करने लगा. वह खुद अंतिम संस्कार करने की बात करने लगा. इस दौरान बहनों ने आरोप लगाया कि कुछ समय पूर्व योगेश ने जहरीला पदार्थ देकर अपने पिता की संपत्ति के लालच में हत्या कर दी थी. इसके बाद परिवार का कोई भी सदस्य योगेश और उसके परिवार से कोई संबंध नहीं रखता था. वहीं, अब वह अशोक की संपत्ति हड़पने के लिए प्रपंच रच रहा है. घंटों भाई और बहनों में संपत्ति को लेकर विवाद होता रहा. इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अशोक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर घटना की जांच शुरू की.

यह भी पढ़ें:आईआईटी बीएचयू की छात्रा से गैंगरेप का मामला, 200 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट दाखिल

यह भी पढ़ें:बेकाबू होकर नहर में गिरी कार, 4 लोगों की मौत, 2 घायल, शादी समारोह से लौटते समय हादसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details