लक्सर:नशे की हालत में बाइक दौड़ा रहे दो युवकों ने बच्ची और उसकी दादी को टक्कर मार दी. जिससे चार वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई. जबकि, बच्ची की दादी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
रॉन्ग साइड से आ रही बाइक ने दादी और पोती को मारी टक्कर:जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के केशव नगर निवासी हरिओम शर्मा की पत्नी शांति देवी अपनी 4 वर्षीय पोती सृष्टि को रविवार शाम घर से बाहर घुमाने के लिए निकली थी. तभी सोसायटी मार्ग स्थित डेयरी के पास नशे की हालत में बाइक सवार दो युवकों ने रॉन्ग साइड आकर बच्ची और उसकी दादी को जोरदार टक्कर मार दी.
लोगों ने बाइक सवारों को पकड़कर पुलिस को सौंपा:प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बाइक की स्पीड काफी तेज थी. जिससे दादी-पोती गंभीर रूप से घायल हो गई. बाइक सवार युवकों ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर जुटी लोगों की भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों युवक नशे की हालत में थे. इसी बीच लोगों की सूचना पर लक्सर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद बाद पुलिस ने युवकों को हिरासत में ले लिया.
पोती की मौत तो दादी का चल रहा उपचार: वहीं, हादसे में गंभीर रूप से घायल दादी-पोती को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद उन्हें हरिद्वार के भूमानंद अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने सृष्टि (उम्र 4 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया. जबकि, दादी की गंभीर हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया गया.
ये भी पढ़ें-