उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चंपावत में दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार, रुद्रपुर में 5 लाख की अफीम के साथ जीजा-साले चढ़े हत्थे - CHAMPAWAT SMACK SMUGGLER ARREST

चंपावत के बनबसा में स्मैक के साथ 2 तस्करों को पुलिस ने दबोचा, उधम सिंह नगर में भी अफीम के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

CHAMPAWAT SMACK SMUGGLER ARREST
पुलिस की गिरफ्त में नशे के सौदागर (फोटो सोर्स- Police)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

खटीमा/रुद्रपुर:उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में चंपावत जिले की बनबसा में पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की बाइक को सीज कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, रुद्रपुर में 5 लाख रुपए की अफीम के साथ यूपी के दो तस्करों को दबोचा है.

बनबसा में स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के मुताबिक, बनबसा क्षेत्र के खटीमा रोड पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान बाइक संख्या UK 03 C 7019 को रोका गया, लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार दो युवकों के चेहरे पीले पड़ गए.

ऐसे में पुलिस ने शक के आधार उनकी चेकिंग की तो उनके पास से 4.72 ग्राम स्मैक बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल बाइक को सीज कर दिया. जबकि, दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

स्मैक तस्करों के नाम

  1. पवन कुमार पुत्र कालीचरण (उम्र 30 वर्ष), निवासी- वार्ड नं- 9, घसियारा मंडी, टनकपुर, चंपावत
  2. करन कुमार पुत्र प्रकाश राम (उम्र 25 वर्ष), निवासी- वार्ड नं- 9, बोरागोठ, टनकपुर, चंपावत

रुद्रपुर में 5 लाख की अफीम के साथ जीजा-साले गिरफ्तार:उधम सिंह नगर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम (ANTF) ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 2 किलो से ज्यादा अफीम बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों के बीच जीजा-साले का रिश्ता है.

दरअसल, बीती देर रात एएनटीएफ की टीम दरऊ-मिलक रोड पर खमरिया तिराहे के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी टीम को एक बाइक में दो लोग आते हुए दिखाई दिए. जो टीम को देख सकपका गए. ऐसे में शक होने पर टीम ने जब दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 2 किलो 23 ग्राम अफीम बरामद हुई.

अफीम तस्करों के नाम-

  1. अरविंद सक्सेना, निवासी- भरतपुर उर्फ आगरा, फरीदपुर, बरेली (उत्तर प्रदेश)
  2. विवेक सक्सेना, निवासी- खेड़ा, आंवला, बरेली (उत्तर प्रदेश)

आरोपियों ने बताया कि अफीम की खेप उत्तर प्रदेश के आंवला के रहने वाले किसी किसान से लेकर आए थे. जिसे रुद्रपुर और अन्य जगह महंगे दामों में बेचना था.आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. आरोपियों के पास से बरामद अफीम की कीमत करीब पांच लाख रुपए आंकी जा रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details