खटीमा/रुद्रपुर:उत्तराखंड में नशा तस्करी के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. इसी कड़ी में चंपावत जिले की बनबसा में पुलिस ने स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों की बाइक को सीज कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. उधर, रुद्रपुर में 5 लाख रुपए की अफीम के साथ यूपी के दो तस्करों को दबोचा है.
बनबसा में स्मैक के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार:बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के मुताबिक, बनबसा क्षेत्र के खटीमा रोड पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान बाइक संख्या UK 03 C 7019 को रोका गया, लेकिन पुलिस को देख बाइक सवार दो युवकों के चेहरे पीले पड़ गए.
ऐसे में पुलिस ने शक के आधार उनकी चेकिंग की तो उनके पास से 4.72 ग्राम स्मैक बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल बाइक को सीज कर दिया. जबकि, दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 8/21/60 एनडीपीएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
स्मैक तस्करों के नाम
- पवन कुमार पुत्र कालीचरण (उम्र 30 वर्ष), निवासी- वार्ड नं- 9, घसियारा मंडी, टनकपुर, चंपावत
- करन कुमार पुत्र प्रकाश राम (उम्र 25 वर्ष), निवासी- वार्ड नं- 9, बोरागोठ, टनकपुर, चंपावत