बलिया : जिले के सिकंदरपुर में साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोलने पर एसडीएम ने सर्राफा कारोबारी को धकियाते हुए उसे थप्पड़ मार दिया. एसडीएम के साथ मौजूद पुलिस कर्मियों ने भी अभद्रता की. घटना दुकान के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आसपास के दुकानदारों के जुटने पर एसडीएम वहां से चले गए. घटना से व्यापारियों में गुस्सा है. उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है. वहीं घटना का वीडियो सामने आने पर एसडीएम ने चुप्पी साध ली है. उन्होंने किसी भी तरह की अभद्रता से इंकार किया है.
कारोबारी बोला- दुकान और घर एक ही है :मामला सिकंदरपुर का है. यहां के सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि इलाके में शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी घोषित की गई है. इस बंदी का वह सम्मान करते हैं. उनका घर और दुकान एक ही है. बंदी के दिन वह दुकान का शटर उठाकर अंदर सफाई कर रहे थे. इस बीच एसडीएम निरीक्षण पर निकले थे. सफाई के बाद मैं दुकान का शटर गिरा ही रहा था कि इतने में एसडीएम रवि कुमार दौड़कर आए. उन्होंने धक्का देते हुए थप्पड़ मार दिया. उनके साथ मौजूद दो कांस्टेबलों ने भी हाथापाई की. वे जबरन थाने लेकर जाने लगे. इस पर मैंने कहा कि आप नोटिस दीजिए, कार्रवाई कीजिए, मारने का अधिकार किसने दे दिया. कारोबारी ने बाताया कि शोर सुनकर आसपास के अन्य दुकानदार जुट गए. इस पर एसडीएम वहां से चले गए.