उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चोरी की 12 बाइकों के साथ 6 शातिर गिरफ्तार, सरगना की पत्नी लुटेरी दुल्हन जेल में है बंद - Bike Thieves Arrest Haldwani

Auto Lifter Gang Members Arrest in Haldwani नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था. आए दिन बाइकें चोरी हो रही थी, लेकिन अब बाइक चोरी का खुलासा हो गया है. इस मामले में 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके पास से चोरी 12 बाइकें बरामद हुई है. खास बात ये है कि बाइक चोर गैंग का सरगना लुटेरी दुल्हन का पति है. जबकि, लुटेरी दुल्हन अभी जेल में है.

Auto Lifter Gang Members Arrest in Haldwani
पुलिस की गिरफ्त में बाइक चोर (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 17, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 3:46 PM IST

हल्द्वानी:बनभूलपुरा थाना पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 चोरी की बाइकें भी बरामद की है. बरामद सभी बाइकें हल्द्वानी और उसके आसपास की क्षेत्र से चोरी की गई थी. गैंग अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं.

बाइकों के साथ 6 शातिर गिरफ्तार (वीडियो सोर्स- ETV Bharat)

12 बाइकों के साथ 6 चोर गिरफ्तार:नैनीताल एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि हल्द्वानी क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी. जिस पर पुलिस और एसओजी की टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. साथ ही मुखबिर को एक्टिव किया. इसी कड़ी में 6 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. जिनके कब्जे से चोरी के 12 बाइकें हल्द्वानी के गौलापार के जंगलों से बरामद हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम

  1. कुबेर सिंह, निवासी- पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड)
  2. सलीम, निवासी- उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)
  3. ओम शर्मा, निवासी- गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
  4. ध्रुव शर्मा, निवासी- लालपुर, उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)
  5. रवि सिंह, निवासी- सुभाष नगर, बरेली (उत्तर प्रदेश)
  6. संदीप मौर्य, निवासी- उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)

बाइक चोरी कर बाहर करते थे ब्रिकी:वहीं, पुलिस के जांच पड़ताल में सामने आया कि सभी आरोपी ऑटो लिफ्टर गैंग के सदस्य हैं. जो बाइक चोरी कर बाहर बेचने का काम करते हैं. इसके अलावा जांच पड़ताल में सामने आया कि गैंग का सरगना संदीप मौर्य पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं.

चोरी की बाइकें (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

सरगना की पत्नी 'लुटेरी दुल्हन' जेल में है बंद:बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी संदीप मौर्य ने लुटेरी दुल्हन से शादी किया था. जहां लुटेरी दुल्हन का शिकार होकर संदीप मौर्य ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना बन गया. संदीप की पत्नी लुटेरी दुल्हन वर्तमान समय में उत्तर प्रदेश में जेल में बंद है. सभी आरोपियों की आपराधिक इतिहास खंगाली जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 17, 2024, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details