रुद्रपुरः एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की टीम ने नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर से चरस की सप्लाई करने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से एक किलो से अधिक चरस बरामद की गई है. आरोपी के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी अपने गांव से अलग-अलग व्यक्तियों से चरस खरीद कर मैदानी क्षेत्रों में सप्लाई करता था.
ANTF कुमाऊं यूनिट ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 8 लाख की चरस बरामद - एएनटीएफ ने तस्कर को किया गिरफ्तार
ANTF Kumaon Unit arrested charas smuggler डेढ़ किलो से अधिक चरस के साथ कुमाऊं एएनटीएफ की टीम ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
![ANTF कुमाऊं यूनिट ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, 8 लाख की चरस बरामद Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-01-2024/1200-675-20624843-thumbnail-16x9-rud.jpg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 30, 2024, 4:28 PM IST
उत्तराखंड एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की कुमाऊं टीम ने नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से टीम द्वारा एक किलो 542 ग्राम चरस बरामद की गई है. आरोपी पिछले कई महीनों से पहाड़ से चरस की खेप लाकर मैदानी जिलों में सप्लाई करता था. एसटीएफ सीओ सुमित पांडे ने बताया कि सोमवार को सूचना मिली कि मुक्तेश्वर निवासी युवक प्रकाश चंद आर्य चरस की खेप लेकर मैदानी जिले में सप्लाई के लिए जा रहा है. सूचना पर एएनटीएफ टीम ने थाना मुक्तेश्वर से आरोपी को एक किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में खाई में गिरी बेकाबू कार, घूमने आए पति पत्नी घायल
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चरस की खेप अपने गांव से अलग-अलग व्यक्तियों से खरीद कर काठगोदाम, हल्द्वानी मैदानी क्षेत्रों में सप्लाई करने जा रहा था. आरोपी के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. एएनटीएफ की कुमाऊं टीम जनवरी 2024 में अब तक 8 किलो से अधिक चरस बरामद कर चुकी है. बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 से 8 लाख रुपए आंकी जा रही है.