चंदौली :बबुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटपुरवा में अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख और गोबर पोत दिया. इससे अलावा अन्य तरीके से भी अपमान करने की कोशिश की. जानकारी होने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. पुलिस भी पहुंच गई. ग्रामीणों ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने घटना के आठ घंटे के अंदर ही मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एक किशोर को भी हिरासत में लिया गया है.
भटपुरवा ग्राम पंचायत के भदौलिया गांव स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर सोमवार को कुछ अराजक तत्वों ने गांव में मौजूद अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख और गोबर पोत दी. इसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस गांव पहुंच गई. लोगों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. थाने पहुंचकर भी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को लेकर ग्रामीणों से जानकारी जुटाई. पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.