झांसी :झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक तीन बेटियों के बाद एक बेटे का पिता बना था. हाल ही में उसकी पत्नी ने नवजात को जन्म दिया था. परिवार खुशियां मना रहा था. इस बीच उसकी दादी की मौत हो गई. अंतिम संस्कार से लौटकर आने के बाद युवक स्टोन क्रेशर पर काम करने चला गया. इस दौरान पत्थर का एक टुकड़ा उसके सिर में जा लगा. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. चंद घंटों में ही परिवार में दो लोगों की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
गांव के ही स्टोन क्रेशर पर काम करता था युवक :थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मोटा खैलार गांव का निवासी कमल प्रजापति (26) पुत्र दिनेश पिछले पांच साल से गांव के स्टोन क्रेशर पर काम करता था. वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था. उसके परिवार में पत्नी नीलम के अलावा तीन बेटियां और एक नवजात हैं. 12 जनवरी को ही उसकी पत्नी नीलम ने एक बेटे को जन्म दिया है. इससे परिवार के लोग काफी खुश थे. परिवार के लोगों के अनुसार काफी मन्नत के बाद उसके परिवार में बेटे ने जन्म लिया था. पूरा परिवार मिलकर खुशी मनाने की तैयारी में था. इस बीच गुरुवार रात कमल की दादी लच्छे की अचानक मौत हो गई. इसके अगले दिन शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे कमल अंतिम संस्कार के बाद घर लौट आया.