उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

परमार्थ निकेतन में एक कर्मचारी का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - Dead body found in Parmarth Niketan - DEAD BODY FOUND IN PARMARTH NIKETAN

Parmarth Niketan in Rishikesh ऋषिकेश में परमार्थ निकेतन में एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 40 वर्षीय लक्की सिंह के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 4:11 PM IST

Updated : Apr 24, 2024, 5:25 PM IST

ऋषिकेश: लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले परमार्थ निकेतन में एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. बताया जा रहा है कि कर्मचारी पिछले करीब 20 साल से परमार्थ निकेतन में अपनी सेवाएं दे रहा था. वहीं, घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

परमार्थ निकेतन में सेवाएं दे रहा था व्यक्ति:मिली जानकारी के मुताबिक 40 वर्षीय लक्की सिंह परमार्थ निकेतन में पिछले 20 साल से अपनी सेवाएं दे रहा था. बीती रात लक्की सिंह परमार्थ निकेतन परिसर के बैक साइड में बने फैमिली क्वार्टर में अपने परिवार के साथ सोने चला गया. लक्की सिंह की पत्नी और दो बेटे अलग कमरे में सो रहे थे, जबकि लक्की सिंह दूसरे कमरे में अकेला सो रहा था. जिसके बाद सुबह पत्नी ने लक्की सिंह का दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला.

परमार्थ निकेतन में मिला शव:अनहोनी की आशंका के चलते आश्रम के अन्य लोगों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा, तो लक्की सिंह का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ. आनन फानन में कर्मचारियों ने लक्की सिंह को उपचार के लिए एम्स पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि पुलिस को परमार्थ निकेतन में एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा. उन्होंने कहा कि मामले की हर पहलुओं से जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 24, 2024, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details